प्रेमिका के यहां कार्यक्रम में शामिल होने गए दो भाइयों पर चाकू से हमला

By AV News

जमाई ने ससुर का सिर फोड़ा, खेत हांकने का विरोध करने पर मारपीट

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन जूना सोमवारिया में रहने वाली प्रेमिका के घर मान के कार्यक्रम में शामिल होने गये एक युवक व उसके भाई पर रिश्तेदारों ने चाकू से हमला कर उन्हें घायल कर दिया जिनका अस्पताल में उपचार जारी है। ऐसे ही मारपीट के दो मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हुए हैं।

गोपाल जोशी पिता जगदीश जोशी 18 वर्ष निवासी भेरूगढ़ अपने भाई रोहित जोशी पिता मांगीलाल जोशी 23 वर्ष के साथ जूना सोमवारिया क्षेत्र में रहने वाली प्रेमिका के घर आयोजित मान के कार्यक्रम में शामिल होने गया था। यहां प्रेमिका के रिश्तेदारों ने कहासुनी के बाद गोपाल और रोहित के सिर पर चाकुओं से हमला कर दिया।

जीवाजीगंज पुलिस ने मामला जांच में लिया है। इसी प्रकार मुबारिक शाह पिता युसूफ शाह 50 वर्ष निवासी राजीव नगर मल्टी पर सुबह करीब 8 बजे उसके जमाई मोइन शाह पिता मेहमूद शाह निवासी खजराना इंदौर ने टामी से हमला कर सिर फोड़ दिया। मुबारिक शाह ने बताया कि उसकी बेटी शबनम गर्भवती है और उपचार के लिये मायके आई थी। सुबह मोइन बेटी को ससुराल ले जाने के लिये आया।

उससे बाद में आने को कहा तो मोइन ने कार में रखी टामी से हमला कर दिया। इधर देवनारायण पिता हरिनारायण 52 वर्ष निवासी भेरूगढ़ पर दिलीप, मनोज व अन्य ने पत्थर व लट्ठ से हमला कर दिया। देवनारायण ने बताया कि पड़ोसियों ने खेत की मेढ़ का रास्ता बंद कर जमीन हांक ली थी जिसका विरोध करने पर विवाद हुआ।

Share This Article