कार्रवाई: फ्रीगंज में अवैध तरीके से पटाखे बेचने वाले दो पकड़ाए

By AV NEWS

उज्जैन। फ्रीगंज क्षेत्र में अवैध तरीके से पटाखे बेचने वालों पर माधव नगर पुलिस ने कार्रवाई की। एक महिला व एक पुरुष को पकड़कर हजारों रुपए के पटाखे जब्त किए।

पुलिस ने बताया कि गोपालपुरा निवासी रुक्मिणीबाई पति नत्थूलाल सुनहरे महावीर निवास के पास गली फ्रीगंज में बिना लाइसेंस पटाखों बेच रही थी। उससे 18 हजार 410 रुपए के पटाखे जब्त किए गए।

इसी प्रकार छुमछुम बाबा की दरगाह के पास रहने वाले अब्दुल जफर पिता अब्दुल हमीद को भी फ्रीगंज में अवैध तरीके से पटाखे बेचते पकड़ा। उसके पास से 38 हजार रुपए के पटाखे जब्त किए। पुलिस ने बताया कि दोनों के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।

1 किलो गांजे के साथ पकड़ाया तस्कर

उज्जैन। गांजे की अलग-अलग पुडिय़ा बनाकर बेचने जा रहे तस्कर को जीवाजीगंज पुलिस ने पकड़ा। उसके खिलाफ एनडीपीएस के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि सुलियाखेड़ी थाना भैरवगढ़ में रहने वाले कालू पिता शंकरलाल को तिलकेश्वर महादेव मंदिर जाने वाले रिंगरोड से पकड़कर उसके पास अलग-अलग पैकेट में रखा कुल 1 किलो गांजा जब्त किया।

छात्रा से छेड़छाड़

उज्जैन। वल्लभ नगर में रहने वाली 10वीं की छात्रा के साथ गोपालपुरा ब्रिज के नीचे धर्मेन्द्र सोलंकी पिता रामचरण सोलंकी निवासी पाली बड़ौदा थाना बदनावर जिला धार ने छेड़छाड़ की। छात्रा ने माधव नगर पुलिस को बताया कि तबीयत खराब होने की वजह से स्कूल से छुट्टी लेकर घर लौट रही थी तभी बदमाश ने छेड़छाड़ की। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर धर्मेन्द्र को गिरफ्तार किया।

Share This Article