दो दिन की डेडलाइन खत्म अब तक ‘अंधेरा कायम है…’

भूखी माता पहुंच मार्ग की स्ट्रीट लाइट अब तक ठीक नहीं हुई
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। नगर निगम के जिम्मेदारों से जिसकी उम्मीद थी बिल्कुल वैसा ही एक बार फिर देखने में आया। दो दिन की डेडलाइन पूरी होने के बाद भी शहर के एक प्रमुख देवी मंदिर पहुंच मार्ग पर अंधेरा कायम है, जबकि शारदीय नवरात्रि की शुरुआत में केवल एक सप्ताह का समय शेष है। ऐसे में जिम्मेदारों की अनदेखी का खामियाजा यहां आने वाले श्रद्धालुओं को उठाना पड़ रहा है और आगे भी उठाना पड़ सकता है।

दरअसल, हम बात कर रहे हैं बडऩगर रोड स्थित अतिप्राचीन भूखी माता मंदिर की। शिप्रा के तट पर बसे इस प्राचीन मंदिर का अपना अलग पौराणिक महत्व है लेकिन मंदिर पहुंच मार्ग पर लगी स्ट्रीट लाइट बंद है। स्ट्रीट लाइट बंद होना आम बात है लेकिन आश्चर्य की बात तो यह है कि पिछले दो सालों से स्ट्रीट लाइट चालू ही नहीं हुई। ऐसे में रात होते ही यह मार्ग अंधेरे में डूब जाता है। इससे चोरी और असामाजिक तत्वों का डर हमेशा बना रहता है। मंदिर के पुजारी विशाल चौहान ने नगर निगम के अलावा सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत की लेकिन समस्याएं जस की तस हैं।
जिम्मेदार बोले
पूर्व में पूरे मार्ग पर स्ट्रीट लाइट लगा दी गई थी लेकिन असामाजिक तत्व उनकी चोरी कर ले जाते हैं या फोड़ देते हैं। मैंने संबंधित विभाग को कह दिया है, नवरात्रि से पहले लाइट चालू कर दी जाएगी।
– सत्यनारायण चौहान, प्रभारी, स्वास्थ्य समिति, नगर निगम
पुजारी का कहना
स्ट्रीट लाइट अब तक चालू नहीं हुई है। शायद जिम्मेदारों किसी बड़ी घटना के होने का इंतजार कर रहे हैं।
-विशाल चौहान, पुजारी, भूखी माता मंदिर








