दो दिवसीय ज्ञानकुंभ का उद्घाटन कल

By AV News

उज्जैन से भी कई विद्धतजन प्रतिभागिता करेंगे

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास एवं गुजरात विद्यापीठ के संयुक्त तत्वावधान में ‘विकसित भारत में शिक्षा का योगदान’ विषय पर पश्चिम क्षेत्र के ज्ञानकुंभ-2024 आयोजन किया जा रहा है। गुजरात के कर्णावती (अहमदाबाद) में आयोजित दो दिवसीय ज्ञानकुंभ का उद्घाटन 30 नवंबर को होगा।

अध्यक्षता गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत करेंगे। अतिथि के रूप में गुजरात के आरोग्य उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री चेतन ऋषिकेश पटेल, विद्यालय शिक्षा एवं आदि जाति मंत्री कुबेर भाई डिंडोर, उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री प्रफुल्लभाई पानशेरिया, पूर्व शिक्षा मंत्री एवं ट्रस्टी गुजरात विद्यापीठ भूपेंद्रसिंह चूड़ासमा उपस्थित रहेंगे।

शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के क्षेत्रीय संयोजक ओम शर्मा ने बताया कि न्यास द्वारा फरवरी में प्रयागराज में ज्ञान महाकुंभ का आयोजन होगा। न्यास द्वारा इससे पूर्व उत्तरक्षेत्र में हरिद्वार, पूर्वक्षेत्र में नालंदा और दक्षिणक्षेत्र में पांडिचेरी में ज्ञानकुंभ आयोजित हो चुके हैं। अब मध्यक्षेत्र के कर्णावती ज्ञानकुंभ में गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और गोवा के न्यास कार्यकर्ताओं के साथ विश्वविद्यालयों के कुलगुरु और शिक्षाविद् भागीदारी करेंगे। ज्ञानाकुंभ में शिक्षा के नवाचारों पर आधारित प्रतिमान केंद्रों और विश्वविद्यालय की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

न्यास के प्रांत अध्यक्ष डॉ. राकेश ढांड एवं संयोजक रामसागर मिश्र ने बताया मध्यभारत प्रांत से क्षेत्रीय संयोजक अशोक कड़ेल, भरत व्यास, बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के कुलगुरु डॉ. एसके जैन, डॉ. प्रकाश बरतुनिया, डॉ. रवींद्र कान्हारे (भोपाल), शोभा पैठणकर, डॉ. दिनेश दवे, डॉ. प्रियदर्शिनी अग्निहोत्री (इंदौर), धीरेंद्र भदौरिया, डॉ. राजेंद्र वैद, राजकुमार वाजपेयी (ग्वालियर) आदि शामिल होंगे।
उज्जैन से डॉ. ढांड, डॉ. प्रेमलता चुटेल, डॉ. राजीव पंड्या, डॉ. जफर महमूद, डॉ. नीरज सारवान, डॉ. प्रशांत पुराणिक, डॉ. प्रदीप लाखरे, डॉ. संदीप सारवान, डॉ. आरएम शुक्ला, डॉ. किरण कराड़ा कर्णावती ज्ञानकुंभ में प्रतिभागिता करेंगे।

Share This Article