उज्जैन। लोगों को दस साल में 3 गुना रुपए लौटाने का प्रलोभन देकर ठगी करने वाले चिटफंड कंपनी के दो डायरेक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एक को पुलिस ने शाजापुर से गिरफ्तार किया जबकि दूसरे डायरेक्टर को इंदौर रोड स्थित सांवेर क्षेत्र में सड़क किनारे से गिरफ्तार किया है।
पुलिस को बताया था कि चिटफंड कंपनी के डायरेक्टरों ने दस साल में तीन गुना राशि मिलने का प्रलोभन देकर लोगों से रुपए जमा कराए थे। पुलिस ने जयसिंहपुरा मार्ग निवासी लालजीराम अजमेरा समेत तीन लोगों की तरफ से आए आवेदन के आधार पर कंपनी डायरेक्टरों के खिलाफ केस दर्ज किया था।
एक डायरेक्टर मुकेश सोलंकी को शाजापुर में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने डायरेक्टर मुकेश परमार निवासी कजलाना सांवेर को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी तरूण कुरील ने बताया फरार डायरेक्टर सांवेर में भुट्टे बेच रहा था, जिसे मुखबीर की सूचना पर गिरफ्तार किया। आरोपियों ने तीन लोगों से ही सात से आठ लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई है।