Advertisement

बाइक पर गांजा बेचने निकले नशे के दो सौदागर धराए, रिमांड पर

उज्जैन। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत भाटपचलाना पुलिस ने नशे के दो सौदागरों को पकड़ा है जिनके पास से 2 किलो 17 ग्राम गांजा और बाइक जब्त की गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो संदिग्ध व्यक्ति बाइक से नौगांवा फंटा प्रतीक्षालय के पास खड़े हैं। इसके बाद पुलिस टीम ने दबिश देकर दोनों को पकड़ा। तलाशी लेने पर उनके पास 2.17 किलो गांजा मिला जिसकी अनुमानित कीमत 20 हजार रुपए है। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम राकेश पिता भोमसिंह पंवार निवासी रंगाराखेड़ी छोटा नागदा, थाना कानवन, जिला धार और मुकेश पिता रामसिंह मकवाना निवासी देवरा टेकरी, गौतमपुरा, जिला इंदौर है।

आरोपी राकेश पंवार के ऊपर पहले से आबकारी अधिनियम व आम्र्स एक्ट में प्रकरण दर्ज है, वहीं दूसरे आरोपी मुकेश मकवाना के ऊपर पास्को एक्ट जैसी गंभीर धाराओं में केस दर्ज है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर गांजा और बाइक जब्त की है। टीआई सत्येंद्र चौधरी ने बताया आरोपियों को रविवार को कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया गया है जिनसे उनके नेटवर्क के बारे में पता लगाया जा रहा है। सोमवार को रिमांड अवधि खत्म होने पर दोबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Advertisement

ट्रैक्टर चोर गिरफ्तार, जेल भेजा

निशानदेही पर पुलिस ने जब्त किया ट्रैक्टर, दो फरार आरोपियों की तलाश जारी

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। तराना पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी की वारदात का खुलासा किया है। एक आरोपी को गिरफ्तार कर ट्रैक्टर जब्त किया है, जबकि दो आरोपी फरार हैं जिनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
दरअसल, 10 सितंबर को फरियादी विजय पिता शंकर राव सरडे (41) निवासी महाराष्ट्र हालमुकाम तराना ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि वह तराना क्षेत्र में बीएसएनएल की इंटरनेट केबल डालने का काम कर रहा है। इसके लिए अपने नए ट्रैक्टर क्रमांक एमएच 23 बीसी 2475 का इस्तेमाल कर रहा था। 8 सितंबर को काम खत्म होने के बाद ट्रैक्टर को तोबरीखेड़ा रोड स्थित गोदाम के पास खड़ा किया गया था। 9 सितंबर को उसके ऑपरेटर ने सूचना दी कि ट्रैक्टर जगह पर नहीं है।

चैक करने पर पता चला कि रात करीब 1 बजे ट्रैक्टर खड़ा था, जबकि तडक़े 4 बजे नदारद था। मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। इसके लिए विशेष टीम गठित की गई जिसने घटनास्थल के सीसीटीवी कैमरे खंगाले और सायबर सेल की मदद से आरोपी होकम पिता बिहारी गुर्जर निवासी ग्राम बड़ोदिया छापरी, थाना सुंदरसी (शाजापुर) को रोजवास टोल नाके के पास से पकड़ा। पूछताछ में उसने अपने दो साथियों शाहरुख निवासी तराना और धर्मेंद्र निवासी बड़ोदिया के साथ मिलकर ट्रैक्टर चोरी करना कबूल किया। उसने बताया कि ट्रैक्टर को ग्राम सनकोटा के पीछे जंगल में छुपा दिया था जिसे पुलिस ने बरामद किया। पकड़ाए आरोपी के खिलाफ पहले से दो प्रकरण दर्ज हैं। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से तराना उपजेल भेज दिया गया। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।

Related Articles