दो गांजा तस्करों को 10-10 साल की सजा

उज्जैन। चार साल पहले गांजा तस्करी में पकड़े गए ओडिशा निवासी दो तस्करों को कोर्ट ने दस-दस साल की कड़ी सजा सुनाई है। इन्हेें स्टेशन से 47 किलो गांजे के साथ पकड़ा था। विशेष सत्र न्यायाधीश एनडीपीएस एक्ट ने आरोपी विवेकानंद दिगल व बादल बेहरा निवासी ओडिशा को एक-एक लाख रुपए का अर्थदंड भी लगाया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
8 अक्टूबर 2021 को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो इंदौर की टीम ने उज्जैन रेलवे स्टेशन से दोनों को गिरफ्तार किया था। इनके पास से 47 किलो 455 ग्राम गांजा दो बैग में मिला था। न्यायालय ने दोनों को दोषी मानते हुए सजा सुनाई। एनसीबी के विशेष लोक अभियोजक शांतिलाल चौहान ने बताया कि दोनों ओडिशा से उज्जैन में गांजा सप्लाय करने के लिए आए थे, जिसमें उज्जैन के व्यक्ति को भी आरोपी बनाया था लेकिन उसके खिलाफ सबूत नहीं मिले जिससे वह बच गया।
शराब तस्कर पकड़ाया
उज्जैन। पंचमुखी हनुमान मंदिर से लालपुल की ओर जाने वाले रास्ते पर खड़े शराब तस्कर को नीलगंगा पुलिस ने सोमवार शाम को पकड़ा है जिसके पास से ३१ हजार रुपए की शराब जब्त की गई है। नीलगंगा पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम सुनील ललावत है। उसके पास से ६३ बल्क लीटर शराब और घटना में प्रयुक्त दोपहिया स्कूटर भी जब्त किया गया है।
गरबा पंडाल में चाकू लेकर घूम रहा था, पुलिस ने पकड़ा
उज्जैन। आगर रोड स्थित सामाजिक न्याय परिसर के गरबा पंडाल में चाकू लेकर घूम रहे युवक को बीती रात देवासगेट पुलिस ने पकड़ा है। उस खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। देवासगेट पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम सागर पिता मनोज बाथरी (24) निवासी हीरामिल की चाल है। सोमवार रात आरोपी सामाजिक न्याय परिसर में चल रहे गरबा में वारदात करने की नीयत से चाकू लेकर घूम रहा था। उसकी संदिग्ध गतिविधि को देख पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ा तो वह दादागिरी करने लगा। इसके बाद तलाशी लेने पर उसके पास खटकेदार चाकू मिला।








