मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इसी माह भूमिपूजन कर सकते हैं
अक्षरविश्व न्यूज|उज्जैन। मध्यप्रदेश के दो नए आईटी पार्क उज्जैन और रीवा जल्द आकार लेंगें। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि वे इन आईटी पार्क की नींव इसी दिसम्बर माह में रखने जा रहे हैं।
रीवा का आईटी पार्क 53 करोड़ और उज्जैन का 48 करोड़ रुपए का होगा। दोनों पार्क की कुल लागत 101 करोड़ होगी। यह राज्य की आर्थिक गतिविधि को आगे बढ़ाने में सहायक सिद्ध होंगे। मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड द्वारा निर्मित किए जाने वाले आईटी पार्क में 60 प्रतिशत परिसर आईटी, आईटीईएस, ईएसडीएम कार्य से जुड़ी इकाइयों के लिए आरक्षित रहेगा। शेष 40 फीसदी का कमर्शियल उपयोग किया जाएगा।
इन आईटी पार्क के प्रारंभ होने से उज्जैन और रीवा क्षेत्र के लोगों न केवल रोजगार मिलेगा बल्कि स्थानीय विकास भी होगा। डॉ. यादव ने बताया कि आईटी, आईटीईएस ईएसडीएम डाटा सेंटर क्षेत्र में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए मध्यप्रदेश आईटी, आईटीईएस एवं ईएसडीएम निवेश संवर्धन नीति-2023 में संशोधन किए गए हैं।
इससे पात्र निवेशक इकाइयों को नीति का लाभ मिलेगा। निवेशक इकाईयों को सिंगल विंडो क्लियरेंस, केपिटल एक्सेपेंडीचर और किराये में सहयोग के साथ सस्ती दरों पर भूमि, स्टॉम्प ड्यूटी और रजिस्ट्री में छूट दी जाएगी। टॉवर पॉलिसी के अलावा क्लाउड सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए मध्यप्रदेश क्लाउड पॉलिसी-2024 भी बनाई है।