Advertisement

रात्रि गश्त में दो थाना पुलिस ने 10 बदमाशों को पकड़ा

उज्जैन। एसपी प्रदीप शर्मा के निर्देश के बाद सभी थानों में होने वाली रात्रि गश्त को रिजल्ट ओरिएंटेड बनाया जा रहा है। इसी के चलते बीती रात दो थानों की पुलिस ने 10 बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

महाकाल थाना पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान रात्रि में संदेहजनक स्थिति मे पाए गए आरोपियों को थाना पर लाया गया और पूछताछ की गई आरोपियों की संदिग्धता पाई जाने पर 5 के विरुद्ध 170 बीएनएस की कार्यवाही की जाकर एसडीएम कोर्ट मे पेश किया गया हैं।

 

पुलिस ने धर्मेंद्र उर्फ सोनू 42 साल निवासी शिव शक्ति नगर चिमनगंज मंडी, महेंद्र पिता भारत सिंह 45 साल निवासी सोनकीर हातोद इंदौर, बंटी मीणा जसवंत सिंह 32 साल निवासी भोपाल, शादाब पिता अब्दुल शकील 23 साल निवासी जूना सोमवार,आकाश पिता सुरेश खैर 24 साल निवासी गणेश कॉलोनी को गिरफ्तार किया है।

Advertisement

ऐसे ही नानाखेड़ा थाना पुलिस ने आरोपियों को चिन्हित कर कड़ी नजऱ रखते हुए अन्नुउर्फ चेतन परमार पिता रमेश परमार 29 साल निवासी 93 आनंद नगर नानांखेडा, सुरेश पिता मांगीलाल जाटव 30 साल निवासी छापन, मनीष पिता अशोक राव 42 साल निवासी 419 प्रगति नगर नानाखेडा, राहुल उर्फ गांधई पिता रामू 24 साल निवासी आनंद नगर झुग्गी झोपडी, रोशन पिता रमेशचन्द्र भारती उम्र 25 साल निवासी आनंद नगर को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध धारा 170 बीएनएस के तहत कार्यवाही कर माननीय न्यायलय के समक्ष पेश किया गया।

Advertisement

Related Articles