Advertisement

ओडिशा की दो बहनें 3 बैगों में लाई थीं 26 किलो गांजा

जीआरपी ने एक युवक सहित तीन को दबोचा, आज रिमांड पर लेगी पुलिस

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। रेलवे स्टेशन पर चलाए जा रहे चैकिंग अभियान के दौरान जीआरपी ने दो बहनों और उनके साथ एक युवक को हिरासत में लिया है। इनके पास से तीन बैगों में भरा हुआ 26 किलो 463 ग्राम गांजा बरामद हुआ है, जिसकी कीमत लगभग 2 लाख रुपए बताई गई है। यह गिरोह गांजा सूरत (गुजरात) ले जाने की फिराक में था।

जीआरपी के मुताबिक शुक्रवार को जवानों की टीम प्लेटफार्म नंबर 6 पर चैकिंग कर रही थी। इस दौरान उन्हें दो महिलाओं और उनके साथ मौजूद एक युवक पर संदेह हुआ, जिनके पास पैकिंग किए हुए तीन बैग थे। पुलिस टीम को देखते ही तीनों ने बैग छोड़कर भागने का प्रयास किया, लेकिन टीम ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया। उनके पास से मिले तीनों बैग में 26 किलो 463 ग्राम गांजा था।

Advertisement

उड़ीसा से गुजरात जा रहे थे, बीच में पकड़े गए
पूछताछ में महिलाओं ने खुद को युवक की बहन बताया। इन्होंने अपने नाम संध्या नाइक और जग्यान सैनी बताए। जबकि साथ पकड़ा गया युवक सूरज भोलो था। तीनों ने खुद को ओडिशा के गंजाम का रहने वाला बताया। पूछताछ में सामने आया कि उनके साथ पकड़ा गया सूरज भोलो गांव का ही है। वे गांजा ओडिशा से सूरत ले जाने की फिराक में थे। आरोपियों के पास से सूरत तक के ट्रेन के टिकट मिले हैं और वहीं उक्त गांजे की सप्लाय करने जा रहे थे। वे तीन से चार ट्रेनें बदलकर उज्जैन स्टेशन तक पहुंचे थे और यहां से उन्हें गुजरात के लिए ट्रेन पकडऩी थी। जीआरपी को उन्होंने बताया कि वे पहली बार ही गांजा लेकर उज्जैन आए थे। तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मामला दर्ज किया गया है। शनिवार को उन्हें न्यायालय में पेश कर रिमांड मांगा जाएगा।

ट्रेनों के माध्यम से तस्करी का चलन बढ़ा
जी आरपी ने पूर्व में भी ट्रेनों के माध्यम से गांजा तस्करी करने वालों को गिरफ्तार किया है। नशा तस्कर सड़क मार्ग की बजाय अब ट्रेन रूट का उपयोग करने लगे है। 24 अक्टूबर को भी पुलिस ने स्टेशन से ओडिशा निवासी कविराज प्रधान 62 साल को 11 किलो गांजे के साथ पकड़ा था। एक माह में तीसरी बार तस्करों को जीआरपी थाना टीम ने पकड़ा है। अधिकांश गांजा ओडिशा-झारखंड के रास्ते ट्रेनों में लाया जाता है। बताया जाता है कि ओडिशा का गांजा अच्छी किस्म का होता है, जिसकी दूसरे शहरों में काफी कीमत मिलती है। इसके पूर्व 12 नवंबर को नीलगंगा क्षेत्र निवासी धीरज कैथवास तथा जयंत राव को गिरफ्तार कर ट्रॉली बैग से 44 हजार रुपए कीमत की 34 बोतल शराब जब्त की गई थी।

Advertisement

Related Articles