वाहन में गोवंश भरकर महाराष्ट्र जा रहे दो तस्कर पकड़ाए, एक पुलिस को देख भागा

एक गोवंश को करवाया मुक्त, पिकअप वाहन किया जब्त
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। पिकअप वाहन में क्रूरतापूर्वक भरकर गोवंश को महाराष्ट्र ले जा रहे दो तस्करों को माकड़ौन पुलिस ने गिरफ्त में लिया है। एक बदमाश पुलिस को देखकर फरार हो गया जिसकी तलाश जारी है।

दरअसल, मुखबिर ने माकड़ौन पुलिस को सूचना दी कि ग्राम कपेली-झिरनिया रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास एक पिकअप में पशु भरकर ले जाया जा रहा है जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहन की तलाशी ली तो उसके अंदर केड़ा मिला जिसे क्रूरतापूर्वक रखा था। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम राकेश पिता झहारिया (32) निवासी ग्राम झिरी जामली और राकेश पिता खिलाराम (23) निवासी ग्राम धनुरा, बड़वानी बताया। इनका एक साथी चंदर सिंह निवासी ग्राम टुंगनी पुलिस को देखकर मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश जारी है। आरोपी गोवंश को वध के लिए महाराष्ट्र की ओर ले जा रहे थे। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर पशुक्रूरता अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
8 आदतन बदमाश 6 माह के लिए जिलाबदर
उज्जैन। कलेक्टर रौशनकुमार सिंह ने 8 आदतन अपराधियों को जिलाबदर करने के आदेश जारी किए हैं। इन सभी को 6 माह की अवधि के लिए उज्जैन सहित आसपास के जिलों की सीमाओं से बाहर रहना होगा। जिलाबदर किए बदमाशों में यश उर्फ बारिक, नागदा, नीलेश उर्फ नीलू, उज्जैन, माखन सिंह, महिदपुर, मेहरबान, नरवर, सागर और हर्षद उर्फ बंटी कल्याणी उज्जैन, सावन व सुनील उर्फ टार्जन, भैरवगढ़ शामिल हैं। आदेश के मुताबिक यह भी आरोपी उज्जैन सहित उसके सीमावर्ती जिले देवास, इंदौर, रतलाम, शाजापुर, मंदसौर, धार और आगर-मालवा की सीमा में भी प्रवेश नहीं कर सकेंगे। यदि किसी अपराधी की कोर्ट में पेशी है तो उसे संबंधित थाना प्रभारी को लिखित सूचना देकर पेशी पर आने की अनुमति होगी लेकिन कोर्ट की कार्यवाही के तुरंत बाद उसे वापस बाहर जाना होगा।









