खेत से 400 फीट केबल चुराने वाले दो चोर गिरफ्तार, उज्जैन के पटनी बाजार में बेची

जब्ती की लिए उज्जैन जाएगी टीम, आज कोर्ट में पेश कर मांगेंगे रिमांड
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। भाटपचलाना थाना क्षेत्र में ग्राम खरसोदकलां स्थित खेत से 400 फीट की केबल चोरी के मामले में पुलिस ने १५ दिन बाद शनिवार को प्रकरण दर्ज कर देर रात वारदात को अंजाम देने वाले दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने तांबे की केबल उज्जैन के पटनी बाजार में बेचना बताया है। इन्हें आज कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगा जाएगा।
पुलिस ने बताया कि 16 अक्टूबर को ग्राम खरसोदकलां के रहने वाले हंसराज पिता भेरूलाल माली के रावदिया रोड कांकड़ स्थित खेत से 400 फीट की केबल अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गया था जिसकी कीमत 25 हजार रुपए थी। मामले में फरियादी हंसराज ने भाटपचलाना थाने में शिकायत की थी। जांच के बाद शनिवार को पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए देर रात केबल चुराने वाले आरोपी गोकुल पिता रघुनाथ मोगिया निवासी सिलारी, थाना घट्टिया और राजेश पिता कालूराम मोगिया निवासी मियांखेड़ी, बदनावर को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आपस में रिश्तेदार हैं।
आरपीएफ से छीनी एके47 मामले में शामिल था
पुलिस ने बताया कि आरोपी गोकुल मोगिया वर्ष २०१६-१७ में गश्त के दौरान आरपीएफ कर्मी से एके-४७ छीनकर भागने वाले बदमाशों में भी शामिल था। मामले में बडऩगर थाने में प्रकरण दर्ज हुआ था जो न्यायालय में विचाराधीन है। पुलिस दोनों के पुराने रिकॉर्ड खंगाल रही है।
जहरीली शराब ले जाते पकड़ा तो वारदात कबूली: आरोपी कच्ची जहरीली शराब ले जाकर रहे थे। मुखबिर की सूचना पर पकड़ा और पूछताछ की तो केबल चोरी की वारदात कबूली। उन्होंने केबल को उज्जैन के पटनी बाजार में बेचना बताया है जिसकी जब्ती के लिए पुलिस टीम उज्जैन जाएगी। दोनों बदमाशों को रविवार दोपहर बाद कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगा जाएगा।









