मुंबई से पकड़ाए दो चोर रिमांड पर बीमारी के चलते एक को जेल भेजा

उज्जैन। फ्रीगंज स्थित भाजपा नगर मंत्री की थोक किराना दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद दो आरोपी 5 दिन रिमांड पर हैं, जबकि एक को बीमारी के चलते जेल भेज दिया है। दरअसल, बुधवार को माधवनगर पुलिस ने आरोपी महेंद्र पिता थानाराम मेघवाल निवासी तखतगढ़, पाली (राजस्थान), मनीष उर्फ हापूराम पिता प्रकाशराम पारीख निवासी ग्राम जाखल, जालौर (राजस्थान) और राजेश पिता बब्बन निवासी कांदिवली, मुंबई को कोर्ट में पेश किया जहां से महेंद्र और मनीष को कोर्ट ने पांच दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंपा और बीमारी के चलते आरोपी राजेश को जेल भेज दिया गया। जांच अधिकारी लक्ष्मी कांत गौतम ने बताया तीनोंं अंतरराज्यीय चोर हैं। एक-एक आरोपी पर 15-15 केस दर्ज हैं। माल बरामदगी के लिए संभवत: आज दोनों को लेकर पुलिस मुंबई जाएगी।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
यह है मामला: दरअसल, भाजपा नगर मंत्री जयकिशन कृपलानी निवासी परवाना नगर की फ्रीगंज में बैंक ऑफ बड़ौदा के समीप जेके ट्रेडर्स के नाम से होलसेल किराना दुकान है। 11-12 नवंबर की दरमियानी रात करीब 3 बजे कार से आए तीन चोरों ने दुकान के ताले चटकाते हुए वहां से विभिन्न कंपनियों की सिगरेट के लगभग 164 बंडल और गल्ले में रखे करीब 7 हजार रुपए चुरा लिए थे। बचने के लिए चोर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर और हार्डडिस्क भी साथ ले गए थे।









