2 मिनट में बाइक का लॉक तोड़ ले उड़े दो चोर

पहले घर के सामने चक्कर लगाए, फिर मौका देखकर दिया वारदात को अंजाम

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। नागझिरी थाना क्षेत्र के अवंतिकापुरी में बिना नंबर की बाइक पर आए दो शातिर वाहन चोर महज २ मिनट के अंदर बाइक का लॉक तोडक़र उसे ले उड़े। यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मामले में फरियादी ने नागझिरी पुलिस को शिकायत की है लेकिन अब तक प्रकरण दर्ज नहीं किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक मालनवासा स्थित अवंतिकापुरी में रेखा पति प्रकाश चौहान रहती हैं जो मालनवासा आंगनवाड़ी में कार्यकर्ता हैं। उनके घर पर पल्सर बाइक क्रमांक एमपी १३ जेडएच ८६४८ है जो उनके पति और बेटा चलाता है।

advertisement

३ जुलाई को दोपहर घर के बाहर खड़ी बाइक को दो शातिर चोर १ मिनट ५० सेकंड में लॉक तोडक़र ले उड़े। उन्होंने बाइक की काफी तलाश की लेकिन जब कुछ पता नहीं चला तो उन्होंने नागझिरी थाने में शिकायत की। हालांकि, वारदात को तीन दिन होने के बाद भी पुलिस ने अब तक प्रकरण दर्ज नहीं किया है।

बिना नंबर की बाइक पर आए

advertisement

3 जुलाई को दोपहर १.३७ बजे बिना नंबर की बाइक से दो चोर घर के सामने से निकलते हैं और बाइक को टारगेट करते हैं। कुछ सेकंड बाद दोनों वापस लौटते हैं और आगे जाकर खड़े हो जाते हैं। बाइक चला रहा शख्स वहीं खड़ा रहता है, जबकि पीछे बैठा शख्स उतरता है और बाइक के पास जाकर पहले दो तारों को जोडक़र उसे स्टार्ट करता है तो फिर पैर से लॉक तोडक़र बाइक चालू कर दोनों वहां से रफूचक्कर हो जाते हैं। इस वारदात को अंजाम देने में दोनों चोरों को महज १ मिनट ५० सेकंड का वक्त लगा।

Related Articles