पटनी बाजार से लखेरवाड़ी के बीच दो तौला वजनी सोने का हार चोरी

By AV News

फुटपाथ पर युवक से गठवाया हार जूट की थैली में रखा था

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। अपनी बुआ का सोने का हार गठवाने उन्हें साथ लेकर युवक गोपाल मंदिर के पास पहुंचा। फुटपाथ पर युवक से हार गठवाया। बॉक्स जूट की थैली में डाला और लखेरवाड़ी की तरफ गए। वहां थैली चेक की तो उसमें हार रखा हुआ बॉक्स नहीं था। आसपास तलाश के बाद उन्होंने खाराकुआं थाने में शिकायत दर्ज कराई।

भैरवगढ़ निवासी शुभम पिता अजय चौधरी ने बताया कि उसकी छोटी बहन की शादी है। इसमें शामिल होने आई बुआ दाऊदखेड़ी निवासी अनिता पति भादर चौधरी को सोने का हार गठवाना था। वह अपनी बुआ को स्कूटर से गोपाल मंदिर के पास लेकर पहुंचा। फुटपाथ पर बैठे युवक से हार गठवाया और उसे बॉक्स में डालकर जूट की थैली में रखा। दूसरे काम की जल्दबाजी थी और बाजार में भीड़ भी अधिक थी। बुआ भतीजा अपने वाहन से लखेरवाड़ी की गली में पहुंचे। बुआ ने थैली को टटोला तो बॉक्स नहीं मिला। उन्होंने रास्ते भर बॉक्स तलाशा और वापस हार गाठने वाले युवक के पास पहुंचे। उससे कहा कि शायद हार तुम्हारी दुकान पर ही छूट गया है। उसने हार छूटने की बात से इंकार कर दिया। शुभम ने बताया कि वह बुआ को लेकर खाराकुआं थाने गया पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने आवेदन लेकर जांच की बात कही है।

जूट की थैली में लगा था कट

शुभम ने बताया कि जूट की थैली में हार का बॉक्स रखकर बाजार गए थे तब थैली कहीं से कटी फटी नहीं थी, लेकिन हार चोरी होने के बाद उसे ठीक से चैक किया तो उसमें कट लगा दिखा। पुलिस का कहना है कि घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की जाएगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *