चुग गु्रप्स प्लॉट लेने को तैयार, बोर्ड बैठक में पेश होगा प्रस्ताव
यूडीए करेगा लोगों से संपर्क प्रॉपर्टी करा लो फ्री होल्ड
उज्जैन। इंदौर के बिल्डर मोहन चुग (एम.चुग ग्रुप) और उनके बेटे विवेक चुग के 70 करोड़ कीमत के चार प्लॉट सहित यूडीए द्वारा निरस्त 20 से अधिक प्लॉट वापस देने या न देने का फैसला उज्जैन विकास प्राधिकरण (यूडीए) की बोर्ड बैठक में होगा। यूडीए प्रॉपार्टियों को फ्रीहोल्ड करने के लिए कैंप भी लगाएगा और प्लॉट होल्डर्स से संपर्क भी कर कहेगा, अपनी प्रॉपर्टी फ्रीहोल्ड करा लो।
यूडीए ने चुग ग्रुप की कंपनी एक्सीलेंट देव बिल्ड प्रालि को अगस्त 2021 में आवास मेले में चार कीमती भूखंड़ों का आवंटन किया था, लेकिन सही समय पर प्लॉट आवंटन की राशि नहीं भरे जाने का कारण यूडीए ने रद्द कर दिया था।
प्लॉट बुकिंग की 95 लाख रुपए की अर्नेस्ट मनी भी जब्त कर ली थी। सबसे कीमती प्लॉट तारामंडल के पास का है। दो प्लॉट शिप्रा विहार और एक बसंत विहार में है। 2021 में इनकी कीमत करीब 34 करोड़ रुपए थी जो 64 करोड़ रुपयों से ज्यादा के बताए जा रहे और नए सिरे से टेंडर बुलाए जाने पर 100 करोड़ रुपयों में लोग खरीद सकते हैं।
अभी फ्रीहोल्ड पर जोर
यूडीए ने लीज होल्ड प्रॉपर्टियों को फ्रीहोल्ड करने पर फोकस कर लिया है। यूडीए अध्यक्ष श्याम बंसल ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इसके लिए कैंप लगाने के साथ पूरे शहर में प्रचार करें और प्राइवेट कंपनी के काल सेंटर की तरह प्रॉपर्टी होल्डरों से मोबाइल या फोन पर संपर्क कर फ्रीहोल्ड कराने के लिए कहा जाए। जल्द ही कैंप लगाया जाएगा।
वापस खरीदने की अर्जी…
यूडीए ने चुग ग्रुप सहित 21 प्लॉट निरस्त किए हैं। जिनके प्लॉट निरस्त हुए हैं उन्होंने वापस आवंटन के लिए अर्जी लगाई है। यह मामला यूडीए की बोर्ड बैठक में रखा जाएगा।