Advertisement

उज्जैन: किसानों के लिए केंद्र सरकार का बड़ा फैसला

अब चमक विहीन गेहूं भी खरीदेंगी समितियां

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

शैलेष व्यास|उज्जैन। किसानों के लिए बड़ी राहत की खबर है कि समितियां असमय बरसात और खराब मौसम की वजह से चमक खो चुके गेहूं की खरीदी करेंगी।

 

गेहूं खरीदी के बाद किसानों का कम चमक वाला गेहूं खरीदने से समितियां इनकार कर रही थी। कुछ समितियों ने दागी गेहूं खरीद लिया था। उसे भारतीय खाद्य निगम ने वापस कर दिया था। इस पर किसानों की मांग की गई थी कि रंग विहीन और कुछ चमक खो चुके गेहूं को भी खरीदा जाए।

Advertisement

मध्य प्रदेश सरकार ने इस पर केंद्र सरकार से मार्गदर्शन मांगा था। इस पर केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने मध्य प्रदेश सरकार को पत्र द्वारा निर्देशित किया है कि अब बगैर किसी भावों की कटौती के किसानों से बारिश के कारण कमजोर चमक का गेहूं भी खरीदा जाए । हालांकि उस पर 30 प्रतिशत तक का बंधन जरूर लगाया है । केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने राज्य सरकार को यह भी निर्देश दिया है कि गेहूं में किसानों के कोई नुकसान नहीं हो, ऐसी व्यवस्था करें, और जितना भी गेहूं खरीदा जाए उसको अलग रखकर जल्द से जल्द उसका वितरण में निपटारा किया जाए।

आदेश जारी हो चुके है

Advertisement

जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक नुसरत बानो बकाई ने बताया कि चमक विहीन गेहूं की खरीदी के संबंध में आदेश निकल गया है। इसमें केंद्रीय खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्रालय के उपायुक्त विश्वजीत हलदर ने मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव को आदेश दिया है कि किसान यदि 30 प्रतिशत तक कम चमक का गेहूं लेकर आता है तो उसको बगैर किसी भाव की कटौती के खरीदा जाए।

Related Articles