कलेक्टर ने प्रशासनिक संकुल में की जनसुनवाई, नागरिकों से प्राप्त किए आवेदन

कई समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया गया
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज . उज्जैन:कलेक्टर नीरज कुमार सिंह द्वारा प्रशासनिक संकुल भवन के द्वितीय तल स्थित सभाकक्ष में विभिन्न मामलों में जनसुनवाई करते हुए प्रकरणों का, कई जनसमस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया गया। संबंधित विभागों के अधिकारियों को भी जनसुनवाई में आए आवेदनों का त्वरित निराकरण के निर्देश दिए गए।

पंवासा निवासी बसंत शर्मा ने आवेदन दिया कि उनके बच्चे को सुनाई नहीं देता है। उसका इलाज इंदौर में चल रहा था। पुत्र के कान के ऑपरेशन के बाद उसे सुनने के लिए मशीन प्रदाय की गई, परंतु वह गिरने से टूट गई है। मशीन की बैटरी महंगी होने के कारण आवेदक नई क्रय करने में असमर्थ है। कलेक्टर ने इस पर तत्काल आवेदक को रेडक्रॉस से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाने के निर्देश दिये।
नहर पर सड़क का निर्माण
चककमेड़ निवासी दुलीचंद मारू ने आवेदन दिया कि ग्राम सुरासा तहसील घट्टिया के साहेबखेड़ी जलाशय की नहर पर एक दबंग व्यक्ति द्वारा सिंचाई विभाग की नहर पर अवैध रूप से सड़कों का निर्माण कर लिया गया है। इस पर जल संसाधन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
रिकॉर्ड में गलत दर्ज
घट्टिया निवासी अभय कुमार ने आवेदन दिया कि उनके स्वामित्व की कृषि भूमि घट्टिया तहसील के ग्राम उज्जैनिया में स्थित है। भूमि का सर्वे नंबर रिकार्ड में गलत दर्ज किया गया है। अत: आवेदक की भूमि के नक्शे में ऑनलाइन सुधार किया जाए तथा मूल नक्शे के आधार पर भूमि का बटांकन किया जाए। इस पर एसडीएम घट्टिया को तत्काल कृषि भूमि का रिकॉर्ड सुधारने के निर्देश दिए गए।
पानी की निकासी रोकी
ग्राम लेकोड़ा तहसील उज्जैन के ग्रामीणों ने शिकायत की कि गांव के एक व्यक्ति द्वारा वर्षाकाल के दौरान पानी की निकासी करने वाले नाले पर मुरम डाल दी गई है। इससे बारिश के दौरान पानी लोगों के घरों और खेतों में आएगा। स्थानीय निवासियों को असुविधा होगी। इस पर तहसीलदार उज्जैन को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए।
जमीन में हिस्सा मांगा
खिलचीपुर निवासी शकुंतला पांचाल ने आवेदन दिया कि ग्राम गुराडिय़ा सांगा में उनके पति की पैतृक कृषि भूमि स्थित है। पति की मृत्यु के बाद उन्हें जीवन यापन करने में अत्यन्त कठिनाई हो रही है। अत: उक्त पैतृक भूमि में से उन्हें हिस्सा दिलवाया जाए, ताकि वे जीवन यापन कर सकें। इस पर तहसीलदार नागदा को जांच कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
पट्टे पर भूमि की पर कब्जा
महिदपुर निवासी अवंताबाई ने आवेदन दिया कि उन्हें महिदपुर के ग्राम परबतखेड़ा में शासन द्वारा पट्टे पर भूमि प्रदाय की गई थी, जिस पर वे काफी समय से रह रही थीं। उक्त भूमि पर गांव के कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण कर कब्जा कर लिया है। उनके द्वारा विरोध करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पति का स्वर्गवास हो चुका है तथा उनके परिवार में अन्य कोई नहीं है। अत: उन्हें उनकी जमीन का सीमांकन करके कब्जा दिलवाया जाए।
इस पर एसडीएम महिदपुर को मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार नई आबादी उन्हेल निवासी श्यामबाई ने आवेदन दिया कि उन्हें विगत वर्ष गांव में आवासीय पट्टा प्रदाय करने के आदेश जारी किए गए थे, परंतु आज दिनांक तक उन्हें पट्टा प्रदाय नहीं किया गया। इस पर एसडीएम नागदा को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार कलेक्टर, सीईओ जिला पंचायत मृणाल मीना, अपर कलेक्टर महेन्द्र सिंह कवचे एवं अन्य अधिकारियों द्वारा अन्य मामलों में जनसुनवाई की गई।








