विक्रम नगर रेलवे स्टेशन के पास नई योजनाओं पर होगा फैसला

By AV NEWS

आज शाम होने जा रही उज्जैन विकास प्राधिकरण संचालक मंडल की बैठक

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। उज्जैन विकास प्राधिकरण संचालक मंडल की बैठक आज शाम साढ़े पांच बजे प्राधिकरण मुख्यालय में संभागायुक्त सह प्राधिकरण अध्यक्ष संजय गुप्ता की अध्यक्षता में होगी। इसमें कई प्रस्तावों पर निर्णय हो सकते हैं। विक्रम नगर रेलवे स्टेशन के पास नई कॉलोनियां बनाने की योजनाओं पर भी इसमें फैसले लिए जा सकते हैं।

यूडीए नागझिरी क्षेत्र में एक ब्रिज बनाने की योजना भी तैयार कर रहा है। विक्रम नगर रेलवे स्टेशन के पीछे प्राधिकरण ने चार योजनाएं तैयार की हैं। प्रशासकीय स्वीकृति के प्रस्ताव आज बोर्ड बैठक में सीईओ संदीप कुमार सोनी पेश करेंगे। बोर्ड इन योजनाओं को हरी झंडी देगा। इसके बाद टेंडर जारी होंगे।

रेलवे ओवरब्रिज की योजना

यूडीए विक्रम नगर स्टेशन के पास पार्श्वनाथ सिटी रोड पर नागझिरी तक रेलवे ओवरब्रिज भी बनाने की योजना तैयार कर रहा है। अभी इसकी डीपीआर तैयार हो रही है। इस ब्रिज के बनने से विक्रम नगर रेलवे स्टेशन क्षेत्र की कनेक्टिविटी बढ़ेगी और प्राधिकरण की नई योजनाओं की ओर लोगों का रुझान भी बढ़ेगा। देवास रोड फोरलेन भी किया जा रहा है।

Share This Article