Advertisement

उज्जैन: सड़क पर गिरे नोट के लिए थम गए कदम और वाहन!

उज्जैन। सड़कों पर गिरे नोट के कारण ऐसी अफरा-तफरी मची कि लोगों के कदम थम गए और वाहनों को भी रोकना पड़ गया। इससे काफी देर तक अव्यवस्था भी बनी रही। दरअसल तीन बत्ती से माधवनगर रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाली सड़क पर हवा से नोट उड़ रहे थे। इस पर जिसकी निगाह पड़ी वह नोट उठाने के लिए रुक गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि किसी व्यक्ति के 20 रुपए के नोट की गड्डी सड़क पर गिर गई थी और हवा में जब नोट इधर-उधर उड़े तो राह चलते लोगों की निगाह पड़ गई। ऐसे मेें सड़क से नोट उठाने की होड़ मच गई। इस स्थिति के कारण रोड पर कुछ देर के लिए अव्यवस्था बन गई। हालांकि किसी ने यह स्पष्ट किया कि नोट असली है दिखावटी।

 

Advertisement

Related Articles