Advertisement

1237 करोड़ रुपए से बनेगा उज्जैन-इंदौर ग्रीनफील्ड फोरलेन

नया हरिफाटक फोरलेन ओवरब्रिज 156 करोड़ रुपए से बनेगा

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

एमपीआरडीसी ने दोनों प्रोजेक्ट के लगाए टेंडर, अगले माह खुलेंगे

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। सिंहस्थ 2028 की तैयारी ने रफ्तार पकड़ ली है। प्रदेश की डॉ. मोहन यादव सरकार ने इसके लिए खजाना खोल दिया है। मध्यप्रदेश सडक़ विकास निगम (एमपीआरडीसी) ने उज्जैन से इंदौर तक बनने वाले ग्रीनफील्ड फोरलेन (1237 करोड़ रुपए) और हरिफाटक ओवरब्रिज के समानांतर बनने वाले 156 करोड़ के ब्रिज के लिए के टेंडर जारी कर दिए हैं। अगले माह ये खुल जाएंगे और नवंबर से काम शुरू किए जा सकते हैं।

Advertisement

हरिफाटक चौराहा से नीलकंठ द्वार तक 980 मीटर लंबा फोरलेन ओवरब्रिज बनाने के लिए अब ठेका देने की कवायद शुरू हो गई है। एमपीआरडीसी उज्जैन संभाग ने 156.65 करोड़ रुपए का टेंडर लगाया गया है। इससे ओवरब्रिज सिक्स लेन चौड़ाई का हो जाएगा। इसकी एक ब्रांच चिंतामन गणेश मंदिर रोड तरफ गऊघाट फिल्टर प्लांट तक बनाई जाएगी, जिसकी लंबाई 140 मीटर होगी। इसके बनने से इंदौर से आने वाले वाहन सीधे महाकाल मंदिर के प्रवेश मार्ग नीलकंठ द्वार तक पहुंच जाएंगे। यह ओवरब्रिज सिंहस्थ में सबसे ज्यादा उपयोगी होगा और सिक्सलेन होने से भीड़ प्रबंधन में आसानी होगी।

लंबे समय से इसके चौड़ीकरण की तैयारी चल रही थी। आखिरकार मंत्रिमंडल की बैठक में हाल ही मिली मंजूरी के बाद एमपीआरडीसी ने इसका टेंडर जारी कर दिया है ताकि जल्द निर्माण एजेंसी तय कर काम शुरू किया जा सके। अधिकारियों के अनुसार 14 अक्टूबर तक टेंडर भरने की आखिरी तारीख है, जिसके बाद टेंडर ओपन कर योग्य कंपनी को ठेका दिया जाएगा। यह काम बड़ा और महत्वपूर्ण है तथा समय की कमी के कारण 2027 तक बनाना बड़ी चुनौती होगा।

Advertisement

एक नजऱ में योजना

फोरलेन की लंबाई 48.01 किलोमीटर होगी।

लगभग 228 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा।

इंदौर के 19 गांव और उज्जैन के 6 गांव की जमीन ली जाएगी।

इसके बनने से इंदौर एयरपोर्ट से उज्जैन सिर्फ 30 मिनट में पहुंचना संभव हो जाएगा।

इंदौर एयरपोर्ट भी उज्जैन से जुड़ेगा

इंदौर से उज्जैन तक बनने वाले 48 किलोमीटर लंबे ग्रीनफील्ड फोरलेन को बनाने के लिए एमपीआरडीसी इंदौर संभाग द्वारा 1237.21 करोड़ रुपए का टेंडर लगाया गया है। हालांकि कैबिनेट मीटिंग में ग्रीनफील्ड फोरलेन के लिए 2935 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई है। यह फोरलेन 48.01 किलोमीटर लंबा होगा। सिक्स लेन से यह अलग होगा। यह इंदौर एयरपोर्ट के करीब से होते हुए इंदौर के पितृ पर्वत तक जुड़ेगा। इस कारण यह सिंहस्थ 2028 में भी उपयोगी होगा। यह नया फोरलेन रोड पितृ पर्वत के पास से शुरू होगा और उज्जैन के चिंतामण गणेश मंदिर को जोडऩे वाले सिंहस्थ बायपास पर खत्म होगा।

Related Articles