Advertisement

‘उज्जैन-इंदौर रोड सिक्स लेन प्रोजेक्ट’

एमपीआरडीसी ने ठेका कंपनी को अनुबंध कर काम शुरू करने का कहा

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज.उज्जैन। ‘उज्जैन-इंदौर रोड सिक्स लेन प्रोजेक्ट’ शुरू करने को मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम (एमपीआरडीसी) ने प्रोजेक्ट में काम करने को तैयार उदयपुर की रवि इन्फ्राबिल्ड कंपनी को कार्य अनुबंध करने को पत्र भेज दिया गया है। पत्र में लिखा है कि 12 अगस्त तक अनुबंध कर काम शुरू करें। माना जा रहा है कि समय-सीमा में अनुबंध के बाद भी जमीनी काम प्रारंभ होने में दो से तीन महीने का समय लग सकता है।

 

उज्जैन-इंदौर रोड सिक्स लेन मार्ग, उज्जैन में स्थित हरिफाटक पुल से इंदौर में स्थित अरविंदो अस्पताल के सामने तक बनेगा। कुल लंबाई 46.475 किलोमीटर होगी। मुख्य सड़क डामर की बनाई जाएगी। मार्ग में 8 फ्लाय ओवर, 70 कलवर्ट बॉक्स बनाए जाएंगे। उज्जैन इंजीनियरिंग कॉलेज तिराहा और सिंहस्थ बायपास मार्ग (शांति पैलेस चौराहा) क्षेत्र में भी फ्लाय ओवर ब्रिज एवं सर्विस रोड बनेगा। रोड का निर्माण हाईब्रिड वार्षिकी पद्धति पर पेव्ड शोल्डर के साथ किया जाएगा। रोड की डिजाइन इस तरह प्लान की है कि दुर्घटना की गूंजाइश शून्य हो। योजना अंतर्गत पहले चरण में दोनों शहर की तरफ 14-14 किलोमीटर लंबी रोड बनाई जाएगी।

Advertisement

प्रत्येक रोड का हिस्सा 12.50 -12.50 मीटर चौड़ा होगा

इस तरह मार्ग कुल 25 मीटर चौड़ा हो जाएगा। अभी साढ़े आठ मीटर की दो चौड़ी सड़कें है। यानी मार्ग की चौड़ाई कुल 17 मीटर है। सिविल वर्क के लिए 735 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए थे। रवि इन्फ्राबिल्ड कंपनी द्वारा काम 15 प्रतिशत बिलो रेट पर 623 करोड़ में लिए जाने से सरकार को सीधे 112 करोड़ रुपये की बचत हुई है।

Advertisement

2027 तक पूर्ण करने का लक्ष्य

सिक्स लेन पर सफर करने की सुविधा सिंहस्थ- 2028 से पहले मिलेगी। यानी मार्ग 2027 में बनकर तैयार हो जाएगा। बता दें कि मध्यप्रदेश मंत्री मंडल ने सिक्स लेन की कार्य योजना 20 फरवरी 2024 को मंजूर की थी। 15 साल के ऑपरेशन-मेंटनेंस के साथ सड़क निर्माण के लिए 1692 करोड़ रुपये की विस्तृत कार्य योजना (डीपीआर) स्वीकृति की थी।

Related Articles