Advertisement

सिंहस्थ से पहले उज्जैन मक्सी फोरलेन की राह खुली, 36.50 किमी बनेगा रोड

 टेंडर खुला, जल्द कंपनी के साथ एग्रीमेंट कर काम शुरू करेगा एमपीआरडीसी

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

704 करोड़ रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति

 

36.50 किलोमीटर कुल उज्जैन-मक्सी रोड फ़ोरलेन की लंबाई

Advertisement

55 छोटी पुलियां, 9 पुल, और एक रेलवे ओवरब्रिज

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। सिंहस्थ से पहले उज्जैन में फोरलेन सडक़ों का नेटवर्क बिछाने के लिए प्रदेश सरकार के प्रयास अब सामने आने लगे हैं। इसी क्रम में उज्जैन शहर को आगरा-मुंबई हाइवे से जोडऩे वाले उज्जैन-मक्सी मार्ग को फोरलेन करने का रास्ता साफ हो गया है। संभवत: बारिश बाद इसका काम शुरू किया जा सकता है।

Advertisement

उज्जैन मक्सी रोड को फोरलेन बनाने के लिए जारी टेंडर खुल गया है। सूत्रों के अनुसार एपेक्स कंस्ट्रक्शन कंपनी का टेंडर खुला है। इसे स्वीकृति के लिए सरकार के पास भेजा जाएगा। इसके बाद एग्रीमेंट कर एमपीआरडीसी द्वारा वर्क ऑर्डर जारी किया जाएगा। सरकार ने इसके लिए 704 करोड़ रुपए की योजना को स्वीकृति दी है। उज्जैन से इंदौर तक सिक्स लेन का काम इंदौर एमपीआरडीसी द्वारा किया जा रहा है।

देवास से उज्जैन तक भी फोरलेन का काम चल रहा है। उज्जैन से बदनावर तक फोरलेन का शुभारंभ हाल ही में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थित में किया जा चुका है। उज्जैन से आगर रोड भी फोरलेन हो चुका है। उज्जैन गरोठ रोड भी फोरलेन ले रहा है। अब उज्जैन से मक्सी तक फोरलेन बनने से उज्जैन विकास को पंख लग सकेंगे। उज्जैन शहरी क्षेत्र में बिजली कंपनी कार्यालय के सामने से आगरा-बांबे हाईवे राष्ट्रीय राज मार्ग तक यह फोरलेन होगा। शहरी क्षेत्र में आइटीआई के सामने इंदौर रेल सेक्शन पर बने रेलवे ओवर ब्रिज के समानांतर एक पुल भी बनाया जाएगा। एमपीआरडीसी के संभागीय महाप्रबंधक एसके मनवानी ने बताया एपेक्स कंस्ट्रक्शन का टेंडर खुला है। इसकी आगे की प्रक्रिया की जा रही है।

इधर… सिक्स लेन का युद्धस्तर पर काम, लग रहे जाम

उज्जैन से इंदौर तक सिक्स लेन का काम एमपीआरडीसी द्वारा युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के इस प्रोजेक्ट को सरकार तेजी से पूरा करने करने जुट गई है। बारिश के मौसम से पहले रोड का अधिकतर काम करने की कोशिश की जा रही, लेकिन इस कारण उज्जैन इंदौर रोड पर जाम लग रहे। जगह जगह रोड को ब्लॉक कर डाइवर्जन रोड बनाए गए हैं। इस कारण एक ही पट्टी पर दोनों तरफ से वाहनों के आवागमन से लोग ट्रैफिक जाम में फंस रहे। शनि मंदिर के पास त्रिवेणी में शिप्रा नदी पर बने पुल की पुरानी भुजा तोड़ दी गई है। इस कारण डायवर्सन रोड बनाया गया है। इस जगह लोगों को ट्रैफिक जाम से ज्यादा सामना करना पड़ रहा। सांवेर के पास भी कंपनी ने काम शुरू कर दिया है, जिससे वाहनों को एक साइड से आना जाना करना पड़ रहा।

डायवर्सन रोड की जगह कट लगाए

ठेकेदार कंपनी ने अलग डायवर्सन रोड बनाने की जगह कट लगाए हैं। इसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा।

Related Articles