Sunday, October 1, 2023
Homeउज्जैन समाचारउज्जैन: स्टैचू ऑफ यूनिटी की तर्ज पर महाकाल लोक दर्शन की नई...

उज्जैन: स्टैचू ऑफ यूनिटी की तर्ज पर महाकाल लोक दर्शन की नई योजना

शिखर के सामने ऊपर रेलिंग पर बैठ कर शिखर दर्शन कर सकेंगे भक्त

आज सीएम को महाकाल सवारी मार्ग का वाक थ्रू प्रजेंटेशन देने की तैयारी

एलिवेटेड कॉरिडोर का प्रस्ताव शासन को भेजा, सीएम को भी बताएंगे

अक्षरविश्व प्रतिनिधि .उज्जैन। महाकाल लोक दर्शन के लिए प्रशासन अब गुजरात के केवडिय़ा में स्टैचू ऑफ यूनिटी की तर्ज पर नई योजना तैयार की जाएगी। मंदिर के शिखर दर्शन चारों तरफ से हो सके, इसके लिए भी प्रशासन योजना बनाएगा। शिखर के सामने रेलिंग पर बैठकर भी श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे।

महाकाल सवारी मार्ग सौंदर्यीकरण के लिए आज सीएम को वाक थ्रू प्रजेंटेशन दिया जा सकता है। साथ ही एलिवेटेड कॉरिडोर योजना भी मुख्यमंत्री शिवराजसिंह को दिखाई जाने की तैयारी है।

देश भर से आने वाले भक्तों को भगवान महाकाल के शिखर दर्शन के लिए मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष और कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। सीएम के आने से पहले ही उन्होंने मंदिर की योजनाओं और कार्यों का निरीक्षण किया। मंदिर के सामने बने कुछ पुराने और ऐतिहासिक महत्व के मकान आड़े आ रहे हैं। कलेक्टर ने सभी भवन मालिकों को बुलाकर उनसे बात करने को कहा है।

ऐतिहासिक महत्व के मकानों की ऊंचाई कम करने पर भी निर्णय लिया जा सकता है। शिखर के सामने रेलिंग पर बैठकर श्रद्धालु दर्शन कर सकें, इसके लिए अभी जो रेलिंग लगी है, उसे हटाकर दूसरी बनवाने का निर्देश भी दिया है। अभी यहां काम चल रहा है। इस कारण रेलिंग बदली जा सकती है।

कलेक्टर ने यह प्लान भी बनाने को कहा है कि केवडिय़ा (गुजरात) में स्टेचू ऑफ यूनिटी की तर्ज पर महाकाल लोक के दर्शन कराने के लिए योजना बनाई जाए। इससे धूप और बारिश में श्रद्धालुओं को परेशानी नहीं होगी। नृसिंहघाट, रामघाट से शिप्रा स्नान के बाद भक्त सीधे महाकाल मंदिर जा सकें, इसके लिए भी योजना तैयार की जाएगी।

एलिवेटेड कॉरिडोर योजना सीएम को बताएंगे

महापौर मुकेश टटवाल के अनुसार रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक जाने के लिए जमीन से 15 मीटर की ऊंचाई पर दो एलिवेटेड कॉरिडोर बनाने का प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। गुरुवार को समय मिलने पर योजना सीएम शिवराजसिंह चौहान को बताएंगे। निगम ने इसके लिए बजट में 60 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। महाकाल सवारी मार्ग सौंदर्यीकरण और चौड़ीकरण का प्रोजेक्ट भी सीएम को बताएंगे। निगम इसके लिए अपने मद से करीब 50 लाख रुपए देने के लिए तैयार है।

छोटा रूद्रसागर में बनेगा फेसिलिटी सेंटर!

हरसिद्धि मंदिर के सामने और महाराजवाड़ा भवन के पीछे छोटा रूद्रसागर में मानसरोवर जैसा फेसिलिटी सेंटर बनाने के लिए भी कलेक्टर ने निर्देश बुधवार को निरीक्षण में दिए हैं। इससे रामघाट की ओर से आने वाले दर्शनार्थियों को सुविधा मिल सकेगी। रामघाट और नृसुंहघाट से शिप्रा स्नान करने वाले भक्तों को सीधे महाकाल मंदिर पहुंचाने के लिए भी योजना की संभावना तलाशने के लिए कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं।

योजना तैयार होगी

महाकाल लोक के लिए केवडिय़ा मॉडल पर योजना तैयार करने को कहा है। अभी धूप और बारिश में दर्शनार्थियों को बचाने के लिए टेंट आदि लगाने पड़ते हैं। सामने से शिखर दर्शन के लिए छोटी रेलिंग का भी निर्देश दिया है।
कुमार पुरुषोत्तम, कलेक्टर एवं
अध्यक्ष महाकाल मंदिर प्रबंध समिति

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर