Advertisement

राज्यस्तरीय पंजा कुश्ती स्पर्धा में उज्जैन के खिलाडिय़ों का दबदबा, जीते कई पुरस्कार

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैनदेवास जिला पंजा कुश्ती संघ द्वारा म्रप. पंजा कुश्ती संघ भोपाल के तत्वावधान में राज्य स्तरीय पंजा कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें उज्जैन के खिलाड़ी अदनान अंसारी ने चैम्पियन ऑफ चैम्पियन का खिताब अपने नाम किया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उज्जैन जिला पंजा कुश्ती संघ के अध्यक्ष गोपाल यादव व सचिव प्रतीकसिंह तोमर ने बताया कि देवास के तुकोजीराव पंवार स्टेडियम में आयोजित स्पर्धा में कोच जितेंद्रसिंह कुशवाह व संदीपसिंह प्रबंधक के नेतृत्व में उज्जैन के 18 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। पूरे प्रदेश से करीब 175 खिलाडिय़ों ने प्रतियोगिता में सहभागिता की।

उज्जैन टीम ने अपना श्रेष्ठतम प्रदर्शन करते हुए कुल 19 मेडल प्राप्त किये। विजेता खिलाडिय़ों में अदनान ने 2 गोल्ड, अल्ताफ 2 गोल्ड, प्रवीण गोल्ड-सिल्वर, चेतन गोल्ड, युवराज गोल्ड-सिल्वर, विकास राठौर ब्रांज, जयंत गोल्ड-ब्रांज, रोहित सिल्वर, गौरव सिल्वर, अर्पण सिल्वर, आकाश गोल्ड, अमित गोल्ड-ब्रांज, अतीत ने गोल्ड, और प्रियांशु ने ब्रांज मेडल प्राप्त किया।

Advertisement

पुरस्कार वितरण समारोह में अतिथि म.प्र. पंजा कुश्ती संघ के अध्यक्ष मनोहरसिंह शेखावत, महासचिव तारीक खान, देवास पंजा कुश्ती संघ के अध्यक्ष श्रवण, खालिद, अकबर शेख, चंद्रपालसिंह सोलंकी प्रमुख रहे। उज्जैन की सफलता पर संस्था के पदाधिकारी देवेन्द्रसिंह कुशवाह, पंकज गुप्त, संतोष, रवि, चेतन, आकाश यादव, अजय आंजना, प्रभात आदि ने हर्ष व्यक्त किया।

Advertisement

Related Articles