राधे-राधे गैंग के बदमाशों से उज्जैन पुलिस बोली

‘जय महाकाल’, 10 लाख कैश, दो बाइक जब्त

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

पुलिस को देखकर भाग रहे लूट के आरोपियों में से तीन के पैर टूटे एक का हाथ

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। 25 दिसंबर को नागदा थाना क्षेत्र स्थित शराब ठेकेदार के कार्यालय से दिनदहाड़े बदमाशों ने लाखों रुपए की लूट को अंजाम देने वाले पांच में से चार को पुलिस ने दबोच लिया है। भगदड़ में इनमें से तीन के पैर और एक का हाथ टूट गया है। एसपी प्रदीप शर्मा ने बदमाशों को पकडऩे के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया और गिरफ्तारी पर इनाम की घोषणा भी की। परिणाम यह रहा कि ग्वालियर की राधे-राधे गैंग के बदमाशों की पुलिस ने घेराबंदी की और जैसे ही जयश्री महाकाल बोला तो उनकी रूह कांप गई। बाइक से भागने के प्रयास में तीन बदमाशों के पैर टूटे और एक का हाथ टूट गया।

advertisement

पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर 10 लाख रुपए नकद व दो बाइक बरामद की। 25 दिसंबर को 210 एकता नगर इंदौर निवासी नीरजसिंह ने नागदा थाने पहुंचकर बताया कि शिवा बाबा फूड्स प्राइवेट लिमिटेड (शराब) कंपनी के ऑफिस में हथियारबंद बदमाशों ने कर्मचारियों को बंधक बनाकर नकदी रुपए, सोने की चेन एवं दस्तावेज लूट लिए थे। मामले में एसपी शर्मा ने पुलिस के तीन दलों का गठन कर उनकी गिरफ्तारी पर 30 हजार रुपए इनाम की घोषणा की थी।

ग्वालियर से लेकर राजस्थान तक दबिशें दी

advertisement

पुलिस की टीमों ने वारदात के बाद ग्वालियर में दबिश दी। ग्वालियर क्राइम ब्रांच व स्थानीय थानों से संपर्क कर आरोपी कौशल गुर्जर के गृह निवास ग्राम पारसेन जिला ग्वालियर पहुंचे। जहां जानकारी मिली कि आरोपी कौशल अपने खास साथी रोहित शर्मा निवासी ग्वालियर, आकाश जाटव, राहुल जाटव तथा सनी बाथम के साथ मोटरसाइकिलों से उज्जैन का कहकर घर से गया है। अन्य संदेही आरोपियों की तलाश एवं उनसे जुड़ी जानकारी ग्वालियर पुलिस से प्राप्त की गई। जिसमे मालुम हुआ कि सभी आरोपियों के चोरी, हत्या, मारपीट जैसे जघन्य अपराध अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। कौशल गुर्जर व उसके साथी काफी दुर्दात किस्म के बदमाश हैं। वह राधे राधे गैंग से जुड़े हैं। पुलिस टीम व्दारा आरोपीगणो के संभावित स्थानों पर स्थानीय पुलिस बल के साथ दबिशें देना प्रारंभ की गई।

जावरा से उज्जैन आते समय पकड़ाए
पुलिस को सूचना मिली कि नागदा में लूट करने वाले पांच बदमाश जावरा से उज्जैन की ओर निकले हैं। बेडानिया पुलिया के पास एंबुश लगाया, जहां दो बाइक आती दिखाई दी, जिन्हें रोकने की कोशिश की। दोनों बाइक पर सवार 4 लडक़ों की बाइकें अनियंत्रित होकर फिसल गई। सभी रोड किनारे गिर गए, जिन्हें हाथ-पैर व अन्य जगह चोट आई। पुलिस को उन्होंने नाम रोहित पिता अनिल शर्मा निवासी ग्राम मरसेनी थाना अटरेटा जिला दतिया हाल मुकाम कल्लू कंसाना की कोठी के पास फ्लैट नं. 104 अलकापुरी ग्वालियर, राहुल पिता जसवंत जाटव निवासी कबीर कॉलोनी थाटीपुर ग्वालियर, सन्नी पिता किशनलाल बाथम निवासी ग्राम खेरवाया थाना आंतरी जिला ग्वालियर और आकाश पिता शिवचरण निवासी जोधा कॉलोनी मुरार ग्वालियर का होना बताया।

सीसीटीवी फुटेज से पता चला
दूसरी टीम ने घटना स्थल व आसपास के रहवासी स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज लेना शुरू की। जिसमें एक मोटरसाइकिल पर 2 व्यक्ति तथा एक मोटरसाइकिल पर 3 व्यक्ति हेलमेट पहने दिखाई दिए। उक्त मोटरसाइकिल वाले लडकों की घटना समय व स्थान पर मूवमेंट दिखाई देने से टीम व्दारा नागदा शहर एवं अन्य जिलों में सीसीटीवी कैमरों की मदद से ट्रैक कर पीछा किया। घटना के बाद बदमाश चितौडग़ढ़ तरफ जाते दिखे। तीसरी टीम ने बदमाशों की तलाश रतलाम, मंदसौर व राजस्थान के सरहदी जिलों में की गई।

बैग में मिले रुपए दो बाइक भी जब्त
पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से बैग जब्त किए जिनमें 10 लाख रुपए से अधिक नकद रखे थे। इसके अलावा उनसे दो स्पोर्ट्स बाइक भी जब्त हुई। पुलिस ने बताया कि बदमाशों का साथी कौशल पिता सिकंदर निवासी तारसने थाना बिजोली जिला ग्वालियर फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।

Related Articles

close