Advertisement

नई दर से जिले के 1149 क्षेत्रों में महंगी होगी प्रॉपर्टी

नवीन गाइड लाइन 1 अप्रैल से लागू होगी, प्रस्ताव को केंद्रीय मूल्यांकन बोर्ड की बैठक में मंजूरी

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:नवीन गाइड लाइन 1 अप्रैल से लागू होने के बाद जिले के 1149 क्षेत्रों में प्रॉपर्टी महंगी हो जाएगी। इसमें शहरी क्षेत्र में 310 और ग्रामीण क्षेत्रों के 839 क्षेत्रों की प्रॉपर्टी में नई गाइड लाइन के कारण दरों में वृद्धि हो जाएगी। उज्जैन जिले की अचल संपत्ति वर्ष 2024-25 के निर्धारण के लिए कलेक्टर गाइड लाइन को केंद्रीय मूल्यांकन बोर्ड भोपाल से मंजूरी प्राप्त हो गई है।

 

जिला मूल्यांकन समिति की बैठक के बाद आम जनता से प्राप्त सुझाव एवं आपत्ति पर निर्णय उपरांत जिला मूल्यांकन समिति द्वारा भेजे गए। अनन्तिम प्रस्ताव को केंद्रीय मूल्यांकन बोर्ड की 11 मार्च को बैठक में मंजूरी दी गई है। केंद्रीय मूल्यांकन बोर्ड के अध्यक्ष एवं महानिरीक्षक पंजीयन द्वारा जारी किए गए निर्देश के पालन में कलेक्टर नीरज कुमार सिंह द्वारा नवीन दरें १ अप्रैल से जारी करने संबंधी आदेश दिए हैं।

Advertisement

इसमें नवीन गाइड लाइन एक अप्रैल 2024 से नवीन दरों के अनुसार लागू होगी। वरिष्ठ जिला पंजीयक ने यह जानकारी देते हुए बताया कि नवीन गाइड लाइन में जिले के कुल 4228 क्षेत्रों में से 1149 क्षेत्रों में वृद्धि की गई है, जिसमें पूरे जिले में शहरी क्षेत्र में 310 और ग्रामीण क्षेत्रों के 839 क्षेत्रों में वृद्धि की गई है। शेष यथावत रखी गई है एवं 58 नवीन लोकेशन जोड़ी जाकर उनकी दरें निर्धारित की गई है।

यह क्षेत्र प्रभावित

Advertisement

उज्जैन विकास प्राधिकरण एवं हाउसिंग बोर्ड की कॉलोनी क्षिप्रा विहार, त्रिवेणी विहार, एलपी भार्गव नगर, महाशक्ति नगर, अतिरिक्त विश्व बैंक कॉलोनी में 40 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। शेष क्षेत्रों में 10 से 35 प्रतिशत तक वृद्धि की गई है। मुख्य शहरी कॉलोनी में लोटस प्लेटिनम, नेत्री कुंज कॉलोनी, अलकापुरी, एचबीएन सनराइज, तिरूपति गोल्ड, वजीर पार्क, कला जानकी कॉलोनी, मणिनगर, पावापुरी, जयसिंहपुरा मार्ग, गिरिराज रतन, पद्मावती एवेन्यू, आरके एवेन्यू, अमरनाथ कॉलोनी, वृंदावनधाम, वेद नगर, कस्तुरी बाग, लोटस पार्क आदि में 10 से 30 प्रतिशत तक की वृद्धि की गई है।

इसके अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम चिंतामन जवासिया, रत्नाखेड़ी, जीवनखेड़ी, धतरावदा, आलमपुर उड़ाना, निनौरा, ढेंडिया, मेंडिया, नरवर, चंदेसरी, चंदेसरा, पालखंदा, दताना, मताना, पंथपिपलई, लालपुर, शक्करवासा, हक्कानीपुरा, पिपलौदा द्वारकाधीश उंडासा, ताजपुर, करोंदिया एवं ग्रीन लैंड सिटी कॉलोनी, मणिविहार कॉलोनी आदि में वृद्धि की गई है।

Related Articles