किसी को बताने पर दी जान से मारने की धमकी, आरोपी पुलिस गिरफ्त में…
मंगल नगर में महिला से पति के दोस्त ने किया दुष्कर्म….
उज्जैन।मंगल नगर में रहने वाली 19 वर्षीय विवाहिता के साथ पति के दोस्त ने दुष्कर्म कर किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। चिमनगंज पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि मंगल नगर में रहने वाली 19 वर्षीय विवाहिता के पति के दोस्त आकाश पाडलिया निवासी मंगल कालोनी का घर में आना जाना था। पति मोबाइल नहीं रखता इस कारण वह आकाश पाडलिया के मोबाइल पर फोन लगाकर पति से बात कर लेती थी।
मई माह में आकाश विवाहिता के घर पहुंचा और उसे अकेला पाकर प्यार का इजहार करते हुए साथ रखने की बात कही। महिला ने इसका विरोध किया तो आकाश ने उसके साथ दुष्कर्म को अंजाम देने के साथ ही किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद वह पति के साथ माकड़ोन में रहने वाले ससुर के घर चली गई।
10-15 दिन पहले ही वह वापस मंगल नगर आ गई तो आकाश पाडलिया 14 जुलाई की रात 10 बजे फिर उसके घर पहुंचा। इस दौरान घर में कोई नहीं था जिसका फायदा उठाकर दुष्कर्म का प्रयास किया।
महिला ने शोर मचाया तो पड़ोस में रहने वाली मामी आ गई जिन्हें देखकर आकाश दूसरे दरवाजे से भाग गया। महिला ने इसकी जानकारी पति को दी और उसके साथ थाने पहुंचकर आकाश के खिलाफ धारा 376 के तहत केस दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।