उज्जैन: ट्रैक्टर-ट्रॉली हादसे में मृतकों की संख्या तीन पहुंची

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दी परिजनों को सांत्वना
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। बडऩगर तहसील के गांव पीरझलार में प्रतिमा विसर्जन के दौरान चंबल नदी में ट्रैक्टर-ट्रॉली गिरने से तीन बच्चों की मौत हो गई। हादसे में 12 बच्चे नदी में गिरे थे। इनमें से 9 को स्थानीय लोगों ने बाहर निकाल लिया था। शुक्रवार को सीएम डॉ. मोहन यादव पीलझलार पहुंचे और अपनी संवेदना जताई
उन्होंने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए देने की घोषणा की है। यह हादसा गुरुवार शाम उस वक्त हुआ था जब प्रतिमा विसर्जन के लिए पहुंचे बच्चों में से किसी ने अचानक चाबी लगाकर टै्रक्टर को चालू कर दिया था। हादसे में दिनेश चौहान, अंश चौहान और शुभम चौहान की मृत्यु हो गई।
खंडवा में भी प्रतिमा विसर्जन के दौरान हादसा हुआ था। यहां भी पंधाना के पास जामलीखुर्द में टै्रक्टर ट्रॉली तालाब में गिर गई थी। हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई थी।