33/11 केवी के चार अत्याधुनिक बिजली ग्रिड बनेंगे
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। सिंहस्थ 2028 में महाकाल नगरी उज्जैन 33 करोड़ लागत के चार नए बिजली ग्रिड से जगमग होगा। देश और दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं को इससे पूरी नगरी रोशनी से सराबोर दिखाई देगी।
सिंहस्थ में करोड़ों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। इस दौरान ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर और ओंकारेश्वर मंदिर तक श्रद्धालुओं का जमघट लगेगा। इसको देखते हुए मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने उज्जैन में चार अत्याधुनिक बिजली ग्रिड लगाने की योजना बनाई है। इसका काम भी शुरू हो गया है।
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर की प्रबंध निदेशक रजनी सिंह के अनुसार करीब 30 करोड़ की लागत से उज्जैन व आसपास 33/11 केवी के चार अत्याधुनिक बिजली ग्रिड स्थापित किए जाएंगे। ये ग्रिड नानाखेड़ा चारधाम मंदिर, सदावल उजडख़ेड़ा और जुना सोमवारिया क्षेत्र में बनेंगे। इसी तरह 18.36 करोड़ से 11 केवी लाइन एवं इंटर कनेक्शन व नवीन उपकेंद्र से संबंधित 80 किमी लाइनों का कार्य होगा।
4.50 करोड़ से 33 केवी लाइन एवं इंटर कनेक्शन, नवीन उपकेंद्र से संबंधित 10 किमी लाइन का कार्य होगा। सिंहस्थ की तैयारी के लिए मंजूर बजट से ओंकारेश्वर में भूमिगत केबल लगाने का कार्य होगा। इस पर 10 करोड़ से ज्यादा की राशि खर्च होगी।
कहां कहां चार ग्रिड
नानाखेड़ा इंदौर रोड स्टेडियम के पास।
चारधाम मंदिर महाकाल लोक के पास।
सदावल उजडख़ेड़ा हनुमान मंदिर के पास।
वाल्मीकि धाम क्षेत्र में।