Advertisement

अक्षरविश्व वुमेन पॉवर रैली…. बस एक दिन बाकी….

कल उज्जैन देखेगा जागरूकता के पहियों पर सवार महिला वोटर्स का पॉवर

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उज्जैन की सुपर वुमेन, आप सभी हो जाएं तैयार क्योंकि आ गई है उज्जैन की सबसे बड़ी वुमेन पॉवर रैली। इस अवसर पर अक्षरविश्व परिवार सैल्यूट करता है उन सभी वुमेंस का जो इस वुमेन पॉवर रैली का हिस्सा बनकर शहरवासियों को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करेंगी।

 

रैली के लिए सभी महिला पार्टिसिपेंट्स में अभूतपूर्व जोश और उत्साह देखने को मिल रहा है। अक्षरविश्व आपको मौका दे रहा है उज्जैन की सड़कों पर छा जाने का। 5 मई, रविवार को ठीक सुबह 7 बजे क्षीरसागर स्टेडियम से महिलाएं अपने 2/4 व्हीलर पर सवार होकर शहर के विभन्न मार्गों से होते हुए कोठी महल पहुंचेगी। रैली में समय से आएं, जिससे आपको किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े। इस मौके को हाथ से ना जाने दें।

Advertisement

रैली के आकर्षण

Advertisement

वूमेन पावर रैली में आ रही सभी महिला वोटर्स के लिए कोठी महल पर अनेक तरह की एक्टिविटीज रहेगी जैसे: लाइव म्यूजिक, स्टेज परफॉरमेंस, फोटो बूथ। गिफ्ट वाउचर्स के साथ लकी ड्रा भी। लकी ड्रॉ में पार्टिसिपेट करने के लिए आपको कोठी रोड पहुंचकर काउंटर से कूपन लेकर उसमें अपना नाम और मोबाइल नंबर लिखकर लकी ड्रा के बॉक्स में डालना है। प्रोग्राम के लास्ट में लकी ड्रॉ निकाले जाएंगे, जिसमें आप जीत सकते हैं खूब सारे प्राइज।

रैली में आएं निश्चित उपहार पाएं
यदि आपने स्वयं का या अपने ग्रुप का रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो घबराएं नहीं, आप भी इस रैली में शामिल हो सकते हैं,बस क्षीरसागर ग्राउंड पर सुबह 7 बजे पहुंच जाएं। रैली में शामिल होने वाले हर पार्टिसिपेंट को मिलेगा गिफ्ट, साथ ही सभी कैटेगिरीज में प्राइजेस जीतने का मौक़ा।

रैली में इन बातों का रखें ध्यान….

चौराहों पर स्पीड कम कर लें।

ट्रैफिक रूल्स फॉलो करें।

रैली में किसी प्रकार का स्टंट ना करें।

रैली में रेस ना लगायें, इससे हादसे का खतरा बढ़ जाता है।

एक साथ रहें, ब्रेकडाउन होने पर गाड़ी को साइड में खड़ा कर दें।

किसी भी राजनैतिक दल का प्रचार-प्रसार नहीं करें।

कोई भी ग्रुप मेंबर रैली को बीच में से छोड़कर ना जाएं।

Related Articles