सब जूनियर जंप रोप नेशनल प्रतियोगिता में उज्जैन ने जीते 8 गोल्ड और 6 सिल्वर मेडल

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। महाराष्ट्र के नांदेड़ में हुई 21वीं सब जूनियर जम्प रोप नेशनल प्रतियोगिता में उज्जैन के खिलाडिय़ों ने 8 गोल्ड और 6 सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के बाद उज्जैन पदक प्राप्त कर लौटे खिलाडिय़ों का स्वागत किया गया।
कोच मुकुंद झाला ने बताया कि प्रतियोगिता में मप्र के 36 खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। जिसमें उज्जैन के 16 खिलाड़ी प्रतिभागी बने। पार्थ डाबी ने 2 गोल्ड मेडल, अवक्षत जैन 2 गोल्ड, जयसिंह भाटी 1 गोल्ड, अभिषेक परमार 1 गोल्ड, कनिष्क राव काल, अंशुल आंजना 1 सिल्वर मेडल, श्रेयांशु प्रजापति 1 सिल्वर मेडल, चंदन चौधरी 1 सिल्वर मेडल, अनिष पटेल 1 सितंबर, हर्ष कुमावत 1 सिल्वर, देवमित पंवार 1 गोल्ड, अंश जोशी 1 गोल्ड, हेमंत पाटीदार 1 सिल्वर मेडल प्राप्त किया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
केशव चौधरी, हर्षिल जांगले, कृष्णपाल गुर्जर की सहभागिता रही। टीम का प्रतिनिधित्व श्याम झाला द्वारा किया गया। डेमो कप में म.प्र. दूसरे स्थान और ओवर ऑल चैम्पियनशिप में भी दूसरे स्थान पर रहा। उज्जैन लौटने पर खिलाडिय़ों का स्वागत कोच कुलदीप एवं कोच पूर्वा झाला द्वारा तरणताल पर किया गया। खिलाडिय़ों को डॉ. सलूजा ने भी बधाई दी।