उज्जैन के युवक की अमरगढ़ वाटरफॉल में डूबने से मौत

उज्जैन। सीहोर जिले के बुधनी क्षेत्र में अमरगढ़ वाटरफॉल में डूबकर एक युवक की मौत हो गई। युवक दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए आया था। नहाते समय पत्थर पर पैर फिसलने से कुंड में जा गिरा था। एसडीआरएफ की टीम ने शव को पानी से निकाला। शव को पोस्टमार्टम के लिए बुदनी अस्पताल भेज दिया गया है। शाहगंज पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
नागझरी उज्जैन निवासी 21 वर्षीय यक्षेश गहलोत अपने दोस्त अलमास कुरैशी, तन्मय जैन, जैनुल, नैनेश उन्हेलकर, हातिम के साथ अमरगढ़ वाटरफॉल पिकनिक मनाने के लिए गया था। यक्षेश नहाने के लिए वाटरफॉल में जा रहा था तभी पत्थर पर पैर फिसल गया और वह कुंड में जा गिरा। यहां पर डूबने से उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी लगने के बाद एसडीआरएफ की टीम युवक को खोजने में लगी हुई थी। उसके बाद उसके शव को बाहर निकाला गया।

भोपाल से कार करके आए थे : शाहगंज पुलिस ने बताया कि सभी लोग ऑनलाइन झरने की लोकेशन देखकर भोपाल में इक_े हुए थे। यहां से ऑनलाइन किराए की कार की। उससे सभी दोस्त अमरगढ़ झरना आए थे। इस कार का ड्राइवर नहीं आया था। वे झरने में नहाने लगे, जिनमें से यक्षेश सिंह गहलोत पिता अक्षय सिंह गहलोत की डूबने से मौत हो गई।
पहले भी हो चुके हैं कई हादसे
बारिश के दिनों में अमरगढ़ वाटरफॉल में कई लोगों की डूबकर मौत हो चुकी है। इसलिए फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने इस क्षेत्र में लोगों के आने पर प्रतिबंध लगाकर रखा है। इसके बाद भी लोग दूसरे रास्तों से यहां पर पहुंच जाते हैं। पिछले साल यहां अचानक पानी बढऩे से सैकड़ों युवक फंस गए थे।








