दोस्त और भाई के साथ राजस्थान घूमने जा रहे उज्जैन के युवक की मौत, दूसरा घायल

सुबह 4 बजे रुपेटा के समीप मोड़ पर एक्टिवा का बिगड़ा संतुलन
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज . नागदा:मंगलवार सुबह दोस्तों व भाइयों के साथ राजस्थान के सांवरियाजी दर्शन करने जा रहे उज्जैन के एक युवक की मौत हो गई। जबकि उसका भाई घायल हो गया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद उज्जैन रैफर कर दिया गया है।

मिली जानाकारी के अनुसार मृतक शुभम पिता संतोष बैरागी उम्र 25 वर्ष, अपने चचरे भाई मामा के लड़के आनंद पिता करण बैरागी उम्र 22 वर्ष, चचेरा भाई चेतन पिता मथुरालाल बैरागी उम्र 27 वर्ष तीनो निवासी जयसिंह पुरा गणेश कॉलोनी उज्जैन अपने दोस्त सुनील पिता हरिनाराण माली उम्र 25 वर्ष व विशाल पिता कमल चंद्रवंशी उम्र 22 वर्ष दोनों निवासी सांरगपुर राजगढ़ के साथ उज्जैन से रात 1 बजे राजस्थान के लिए निकले थे।
मृतक शुभम व उसका भाई आनंद एक्टिवा तथा चेतन, सुनील व विशाल मोटर सायकल पर थे। नागदा बायपास नए बस स्टैंड के समीप यह लोग रास्ता भटके और महिदपुर वाले मार्ग पर चले गए। सुबह 4 बजे गांव रुपेटा के समीप मोड़ पर सामने से आ रहे वाहन से शुभम की एक्टिवा का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क के नीचे जा गिरा। जिस कारण वह रैलिंग से टकरा गया। मोटर सायकल पर सवार उसके दोस्त शुभम व आनंद को घायल अवस्था में अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर डॉ. ने शुभम को मृत घोषित कर दिया। जबकि आनंद का उपचार कर उसे रैफर कर दिया।
3 माह पूर्व हुआ था विवाह
मृतक शुभम का विवाह 3 माह पूर्व ही हुआ था। वह हरसिद्वि मंदिर चौराहा पर कपड़े बेचने की ठेलागाड़ी लगाता था। वह तीन बहनों एक मात्र भाई था। मंगलवार सुबह 10 बजे शासकीय अस्पताल नागदा में उसका पीएम शव परिजनों को सौंप दिया गया है।








