Advertisement

उज्जैन की बहू ने अंगदान कर आठ लोगों को दिया नया जीवन

उज्जैन। शहर के राठौर परिवार की बहू अभिजीता सिंह ने मृत्युपंरात अंगदान कर 8 लोगों को नया जीवन दिया है। चिमनगंज मंडी क्षेत्र निवासी प्रवीण राठौर की पत्नी एवं राठौर क्षत्रिय महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रतन सिंह राठौर इंदौर की बेटी एडवोकेट अभिजीता सिंह राठौर (35) को अचानक तबीयत बिगडऩे से इंदौर के जूपिटर हॉस्पिटल में पांच दिन पहले भर्ती किया गया था।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

शनिवार को ब्रेन डेथ घोषित होने पर इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के आग्रह पर परिवारजनों ने अभिजीता राठौर के अंगदान करने का निर्णय लिया।

उनके दिल, लीवर, गुर्दे, फेफड़े, किडनी निकालकर इंदौर में ग्रीन कॉरिडोर बनाकर प्रशासन ने देश के विभिन्न शहरों में जरूरतमंद मरीजों तक पहुंचाए। इससे आठ लोगों को नया जीवन मिला है। इंदौर जिला प्रशासन ने गॉड ऑफ ऑनर के माध्यम से अभिजीता को सलामी देकर विदा किया। अभिजीता उज्जैन के घनश्याम, राजेंद्र राठौर पत्रकार, जीवन, मनीष राठौर की पुत्रवधु हैं।

Advertisement

Related Articles