Advertisement

जर्मनी के टीवी शो में दिखेगा उज्जैन के देवड़ा का हुनर

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड गोल्डन बुक ऑफ़ वल्र्ड रिकॉर्ड, वल्र्डवाइड बुक ऑफ रिकॉर्ड (लंदन), हिस्ट्री टीवी 18 के शो ओएमजी ये है मेरा इंडिया में अपने हुनर के दम पर नाम दर्ज कराने वाले उज्जैन के युवा आदित्य देवड़ा अब जर्मनी के टीवी शो में नजर आएंगे। एक साथ 28 कैचियों का इस्तेमाल कर हेयर कट करने वाले आदित्य के हुनर को जर्मनी के प्रसिद्ध चैनल प्रोसीबेन गेलिलियो में दिखाया जायेगा। इस शो का प्रसारण अगले सप्ताह जर्मनी में होगा।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

28 साल के युवा आदित्य दोनों हाथ में एक साथ 28 कैंची पकडक़र हेयर कट करते हैं। दुनिया में ऐसा दूसरा कोई उदाहरण नहीं है। अलखधाम नगर निवासी आदित्य का फ्रीगंज में क्रिएशन वल्र्ड द यूनिसेक्स सैलून है। उनके पिता जगदीशचंद्र देवड़ा, बड़े भाई रोहित व जयेश देवड़ा भी इस काम से जुड़े हैं।

Advertisement

Related Articles