उज्जैन की एमबीबीएस छात्रा ने भोपाल में फांसी लगाकर की खुदकुशी

By AV News

उज्जैन। भोपाल के कोलार इलाके की दृष्टि सिटी में उज्जैन की रिमझिम श्रीवास्तव (21) ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। वह प्राइवेट मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस कर रही थी। पुलिस के अनुसार घटना से तीन घंटे पहले ही अपने माता-पिता से मुलाकात कर भोपाल में ही होली मनाने की इच्छा जताई थी।

मृतिका के पिता संजय श्रीवास्तव फार्मा कंपनी में डीसीएम के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि वे भोपाल जाकर रिमझिम से मिले थे। लौटते हुए जब सोनकच्छ तक पहुंचे तब सूचना मिली कि उसने आत्महत्या कर ली। मृतिका के चाचा एसपी श्रीवास्तव का कहना है कि रिमझिम के मोबाइल की जांच होना चाहिए। उसे कॉलेज का दबाव था या कोई अन्य तनाव था।

Share This Article