प्रशासन ने अब पीडब्ल्यूडी से भी काम वापस लिया
अक्षरविश्व न्यूज|उज्जैन। हरिफाटक ओवरब्रिज से महाकाल लोक तक अंडरपास बनाने की योजना में तीसरा बड़ा बदलाव आ गया है। अब यह काम मध्यप्रदेश सडक़ विकास निगम को सौंपा गया है। अब नए सिरे से इसकी योजना तैयार होगी और टेंडर लगाया जा सकेगा।सिंहस्थ की तैयारियों को लेकर सरकार पूरी तरह गंभीर है और वह हर योजना को धरातल पर उतारने की ताकत लगा रही। महाकाल लोक के लिए अंडरपास बनाने का काम बेहतर हो सके, इसके लिए अब अब निर्णय लिया गया है कि हरिफाटक ओवरब्रिज की पार्किंग से महाकाल लोक तक ओवरब्रिज के नीचे से फोरलेन ऑडरपास बनाने का काम भी एमपीआरडीसी ही करेगा।
अब तक इसकी योजना पीडब्ल्यूडी द्वारा तैयार की जा रही थी। इसके पहले नगर निगम को यह काम सौंपा गया था। सूत्रों के अनुसार धर्मस्व विभाग के निदेशक और संभागायुक्त संजय गुप्ता ने अंडरपास बनाने का काम एमपीआरडीसी को सौंपने का निर्देश दिया है। दरअसल हरिफाटक ओवरब्रिज चौड़ीकरण का काम भी एमपीआरडीसी द्वारा ही किया जा रहा है और इंदौर से उज्जैन तक सिक्स लेन का काम भी एमपीआरडीसी द्वारा ही कराया जा रहा है। एक ही विभाग होने के कारण यह काम ठीक से किया जा सकेगा। साथ ही हरिफाटक चौराहे के जंक्शन को इस तरह बनाया जाएगा कि वह ट्रैफिक के।लिए सुगम हो सके। सिंहस्थ में इस चौराहे पर सबसे ज्यादा ट्रैफिक लोड होने की संभावना है।
पहले ये निर्णय बदले
हरिफाटक ओवरब्रिज का काम पहले पीडब्ल्यूडी ब्रिज को दिया गया था। बाद में यह काम एमपीआरडीसी को सौंपा गया।
गऊघाट के सामने से सावराखेड़ी तक ब्रिज और त्रिवेणी हिल्स कॉलोनी से सिकंदरी तक ब्रिज का काम नगर निगम को दिया गया फिर पीडब्ल्यूडी को सौंपा गया।
निर्देश मिले हैं
यह सही है कि हरिफाटक ओवरब्रिज से महाकाल लोक तक अंडरपास बनाने का काम एमपीआरडीसी द्वारा करने के निर्देश मिले हैं।-पीएस पंत, कार्यपालन यंत्री, पीडब्ल्यूडी ब्रिज