Advertisement

भोपाल मेट्रो का उद्घाटन आज, केंद्रीय मंत्री खट्टर-सीएम दिखाएंगे हरी झंडी

अक्षरविश्व न्यूज भोपाल। आज से राजधानी भोपाल मेट्रो सिटी कहलाएगी। आधिकारिक घोषणा के करीब 7 साल बाद आज भोपाल में भी मेट्रो दौड़ेगी। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और सीएम डॉ. मोहन यादव हरी झंडी दिखाकर इसका उद्घाटन करेंगे। मेट्रो में सुभाष नगर से एम्स तक 6.22 किलोमीटर का सफर भी करेंगे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उद्घाटन समारोह कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर यानी मिंटो हॉल में होगा। इसमें केंद्रीय मंत्री खट्टर, सीएम डॉ. यादव, नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, प्रभारी मंत्री चैतन्य काश्यप, मंत्री विश्वास सारंग, कृष्णा गौर समेत अन्य जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रिकॉर्डेड वीडियो भाषण भी होगा।

 

उद्घाटन से पहले सभी 8 स्टेशनों पर तैयारियों का दौर जारी है। फूलों से सजावट की जा रही है। दिन-रात काम चल रहा है ताकि उद्घाटन समारोह में किसी तरह की दिक्कत न आए। सुभाष नगर से एम्स तक कुल 8 मेट्रो स्टेशन (सुभाष नगर, केंद्रीय स्कूल, डीबी मॉल, एमपी नगर, रानी कमलापति, डीआरएम ऑफिस, अलकापुरी और एम्स) हैं। हरी झंडी दिखाने के बाद जब जनप्रतिनिधि मेट्रो में सवार होंगे तो वह हर स्टेशन पर रुकेगी। सभी स्टेशनों को फूलों से सजाया गया है। हालांकि, बाहर स्लोप, सड़क निर्माण जैसे छोटे-बड़े काम बाकी हैं।

Advertisement

बाहरी काम अगले 3 महीने तक चलते रहेंगे
सुभाष नगर से एम्स तक कुल 8 मेट्रो स्टेशन (सुभाष नगर, केंद्रीय स्कूल, डीबी मॉल, एमपी नगर, रानी कमलापति, डीआरएम ऑफिस, अलकापुरी और एम्स) हैं। हरी झंडी दिखाने के बाद जब जनप्रतिनिधि मेट्रो में सवार होंगे तो वह हर स्टेशन पर रुकेगी। सभी स्टेशनों को फूलों से सजाया गया है। हालांकि, बाहर स्लोप, सड़क निर्माण जैसे छोटे-बड़े काम बाकी हैं। मेट्रो अफसरों का कहना है कि बाहरी काम अगले 3 महीने तक चलते रहेंगे। इनसे मेट्रो के संचालन में कोई दिक्कत नहीं आएगी।

कल से आम लोगों के लिए क्या बदलेगा
21 दिसंबर से भोपाल मेट्रो सिटी के रूप में अपना नाम दर्ज कर लेगा। सुबह 9 बजे आम लोगों के लिए पहला सफर एम्स स्टेशन से शुरू होगा। शाम तक कुल 17 ट्रिप होंगी। इनमें एम्स से सुभाष नगर के बीच 9 और सुभाष नगर से एम्स के बीच 8 ट्रिप शामिल हैं। सभी स्टेशन पर एस्केलेटर, लिफ्ट और रैम्प की व्यवस्था है। सुभाष नगर, डीबी मॉल, एमपी नगर में फुट ओवरब्रिज बनाए गए हैं ताकि दोनों तरफ से यात्री आ-जा सकें। रानी कमलापति मेट्रो स्टेशन को फुट ओवरब्रिज के जरिए रेलवे स्टेशन से जोड़ा गया है।

Advertisement

Related Articles