केंद्रीय मंत्री शिवराज दादा बने, पोती का जन्म

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय पिता बन गए हैं. बुधवार को राजधानी नई दिल्ली के एक अस्पताल में बहू अमानत ने एक बेटी को जन्म दिया. शिवराज सिंह चौहान ने इस मौके पर एक भावुक वीडियो शेयर किया.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Advertisement
शिवराज ने ‘X’ लिखा, ”हमारे घर आज लाडली लक्ष्मी आई है। कार्तिकेय पिता बन गए और अमानत मां. कोकिला अब दादी जी हैं और मैं दादा. कुणाल और ऋद्धि चाचा और चाची. अनुपम जी नाना, रुचिता जी नानी और आर्यन मामा. 2025 में हमारे घर दो बेटियां आईं अमानत और ऋद्धि. 2026 में फिर बेटी इला का शुभ आगमन हुआ. स्वागतम लक्ष्मी.” इस दौरान शिवराज अपनी नवजात पोती के कान में गायत्री मंत्री सुनाते नजर आए.
Advertisement








