केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान पत्नी साधना सिंह और दोनों बेटे के साथ उज्जैन पहुंचे। उन्होंने भगवान महाकाल को छोटे बेटे कुणाल के विवाह का आमंत्रण दिया। इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने गर्भगृह में पूजन-अभिषेक कर नंदी हॉल में ध्यान लगाया।
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान करीब 2:30 बजे अपने परिवार के साथ महाकाल मंदिर पहुंचे। पूजन के दौरान उन्होंने महाकाल भगवान से आशीर्वाद लेकर बेटे कुणाल की शादी की पत्रिका उन्हें अर्पित किया। पूजन के पश्चात मंदिर समिति की ओर से चौहान और उनके परिवार का सम्मान किया गया। इस दौरान शिवराज सिंह चौहान के साथ उज्जैन के स्थानीय नेता मौजूद रहे।