Advertisement

अनूठी प्रेम कहानी: ढाई फीट के युवक को बनाया जीवनसाथी

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। सच्चा प्यार न शरीर देखता है न समाज। वह तो सिर्फ दिल की आवाज सुनता है। उज्जैन की एक युवती का दिल अपने से दस साल बढ़े ढाई साल के युवक पर आ गया और दोनों ने शादी कर ली। युवती के परिजन विवाह के लिए तैयार नहीं हुए तो उसने घर-परिवार ही छोड़ दिया। तीन साल पहले दोनों ने प्रेमविवाह कर लिया और अब दोनों एक बच्ची के अभिभावक हैं। हालांकि परिवार ने भी दोनों को फिर से अपना लिया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

यह कहानी है कि 35 साल के ढाई फीट के रोहित नागमोतिया और 25 साल की उनकी पत्नी टीना की। रोहित महाकाल मंदिर के बाहर हार-फूल और प्रसाद की दुकान का संचालन करते थे। करीब 7 साल पहले सोशल मीडिया के जरिये उनकी टीना से मुलाकात हुई थी। सामान्य कद-काठी की टीना को रोहित का व्यवहार खूब अच्छा लगा। चार साल तक दोनों के बीच मेल-मुलाकात का सिलसिला चलता रहा। आखिर में तीन साल पहले दोनों ने शादी करने का फैसला किया।

यह बात जब टीना के परिजनों को पता चली तो वह नाराज हो गए और विवाह नहीं करने की समझाइश दी। रोहित का परिवार भी शादी के लिए तैयार नहींं था, उनका कहना था कि क्यों किसी लड़की की जि़ंदगी खराब करना चाहते हो। टीना के परिवार का कहना था कि रोहित के साथ जीवन में सिर्फ संघर्ष ही मिलेगा। दोनों को परिजनों की सलाह रास नहीं आई और दोनों ने कोर्ट मैरिज करने का फैसला किया। चिंतामण गणेश मंदिर में भी दोनों ने शादी की। शादी के बाद दोनों के परिवार सहमत हो गए। आज दोनों बेहद खुश हैं। आज इनकी एक बेटी अंशिका भी है।

Advertisement

गोद में उठाकर ले जाती हैं शॉपिंग करने
शादी के बाद टीना और रोहित का जीवन सामान्य चल रहा है। हालांकि टीना को थोड़ी मशक्कत ज्यादा करनी पड़ती है। उन्हें बेटी के साथ पति को भी गोद में उठाना पड़ता है। दोनों शॉपिंग भी साथ ही करने जाते हैं। रोहित का कहना है कि उनकी पत्नी को टेडी बीयर बहुत पसंद है, क्योंकि उन्होंने टेडी बीयर के जरिए ही टीना को प्रपोज किया था।

अब रोहित की सारी जिम्मेदारी टीना के पास
रो हित बताते हैं कि शादी से पहले पिता को उनकी देखभाल करनी पड़ती थी। नहलाने से लेकर टहलाने तक का काम पिता ही करते थे, लेकिन अब यह काम टीना करती है। इतना ही नहीं घर के साथ दुकान की जिम्मेदारी भी टीना ही संभालती है। उसने घर में ही कॉस्मेटिक आइटम की दुकान खोल ली है और इसी से उनका गुजर-बसर आसानी से हो रहा है।

Advertisement

Related Articles