Monday, December 4, 2023
Homeउज्जैन समाचारअज्ञात वाहन ने बाइक सवार को रौंदा, दो लोगों की मौत, एक...

अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को रौंदा, दो लोगों की मौत, एक घायल

उज्जैन। महिदपुर रोड थाना अंतर्गत सिटी रोड पर अज्ञात वाहन चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी। घटना में दो लोगों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर घायल हैं।

पुलिस ने बताया दीपक पिता राकेश चौहान उम्र 24, कालू पिता जीवन सिंह चौहान उम्र 22 वर्ष और ओंकार पिता उदाजी उम्र 30 वर्ष निवासी गोगापुर किसी काम से ग्राम बरूखेड़ी गए थे। लौटते वक्त गोगापुर से महिदपुर सिटी रोड पर तेज गति से लापरवाही पूर्वक आए अज्ञात वाहन ने इन्हें रौंद दिया। हादसे में राकेश और काूल की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि ओंकार गंभीर घायल है।

शहर के निजी अस्पताल में उनका उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने दोनों शवों के पोस्टमॉर्टम कराए और परिजनों के सुपुर्द कर दिए।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर