यूपी भवन में यौन शोषण मामले में आरोपी महाराणा प्रताप सेना के अध्यक्ष राज्यवर्धन सिंह परमार को पुलिस ने उज्जैन से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस राज्यवर्धन सिंह को दिल्ली लेकर आ रही है.
महिला का आरोप है कि महाराणा प्रताप सेना के अध्यक्ष राज्यवर्धन सिंह ने दो बड़े मंत्रियों से मुलाकात के नाम पर यूपी भवन बुलाया था. इतना ही नहीं बड़े अधिकारी के लिए कमरा देने के नाम पर कमरा नंबर 122 खुलवाया. आरोप है कि राज्यर्वधन सिंह ने महिला के साथ यौन शोषण किया. महिला ने विरोध किया तो उसे डराया और धमकाया गया.
इसके बाद पीड़िता ने दिल्ली के चाणक्यपुरी थाने में एफआईआर दर्ज कराई. एफआईआर दर्ज होने के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी भवन में तैनात 3 अफसरों दिनेश कारुष, राकेश चौधरी और पारस को सस्पेंड कर दिया. वहीं, जिस कमरे में महिला के साथ यौन उत्पीड़न हुआ है, उस कमरे को भी सील कर दिया गया है.
जानिए क्या था पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के रहने वाले राज्यवर्धन सिंह परमार 26 मई 2023 की दोपहर करीब 12:20 पर एक अज्ञात महिला को लेकर UP भवन पहुंचे थे। उस समय स्वागत पटल पर दो कर्मचारी राकेश चौधरी और पारस मौजूद थे। इन लोगों ने राज्यवर्धन सिंह परमार को एक कमरा उपलब्ध करवाया।
राज्यवर्धन सिंह परमार इस समय महाराणा प्रताप सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, लेकिन वह उन विशेष लोगों की सूची में शामिल नहीं है, जिन्हें दिल्ली के UP भवन में कमरा आवंटित किया जा सकता है। इसके बावजूद गलत ढंग से राज्यवर्धन सिंह परमार को कमरा आवंटित किया गया।