अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति होंगे डोनाल्ड , चला ‘ट्रंप’ कार्ड

By AV NEWS

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका को बहुमत मिल गई है मतलब वह चुनाव जीत चुके हैं। अब वह दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बनेंगे। डोनाल्ड ट्रंप ने बहुमत का आंकड़ा 270 को परा कर लिया है। उन्हें 277 इलेक्टोरल वोट मिले हैं। वहीं कमला हैरिस की पार्टी को 224 इलेक्टोरल वोट मिले है। इसके बाद ट्रंप अपने परिवार समेत मंच पर पहुंचकर अपने समर्थकों को संबोधित किया।

ट्रंप ने अपने विजय भाषण में कहा, “हर दिन, अपने शरीर की आखिरी सांस तक मैं आपके और आपके बच्चों के लिए काम करता रहूंगा। यह अमेरिका का स्वर्णकाल है। हम सब मिलकर अमेरिका को फिर महान बनाएंगे। आपको बता दें कि अमेरिका के 50 राज्यों और राजधानी वॉशिंगटन डीसी में कुल 538 इलेक्टोरेल वोट्स यानी सीटें हैं। इस चुनाव में कुल 7 स्विंग स्टेट्स हैं। इनमें ट्रंप ने बाजी मार ली है। अकेले इन 7 स्विंग स्टेट में ही 93 सीटें हैं।

जीत के साथ ही डोनाल्ड ट्रंप को दुनिया भर से बधाइयां मिलनी शुरू हो गई हैं। पीएम मोदी समेत दुनिया की कई जानी मानी हस्तियों ने अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में इस शानदार प्रदर्शन के लिए डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी है।

Share This Article