Advertisement

सेल्फ डिफेंस में हवाई फायर पर पुलिस की कार्रवाई पर सवाल, यूजर्स भडक़े

मामला प्लायवुड व्यापारी के हवाई फायर का, सोशल मीडिया पर आत्मरक्षा में उठाए कदम को सही बताया

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उज्जैन। वर्तमान में सोशल मीडिया आवाज उठाने और अपने टैलेंट को दिखाने का सबसे प्रभावशाली प्लेटफॉर्म बन गया है। जिसके चलते यूजर्स ना सिर्फ अन्याय के खिलाफ आवाज उठाते हैं बल्कि कमेंट्स के रूप में अपनी प्रतिक्रिया भी साझा करते हैं।

उज्जैन में हुए ऐसे ही एक वाकये में सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। यूजर्स प्लायवुड व्यापारी द्वारा किए हवाई फायर को सेल्फ डिफेंस बताते हुए पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठा रहे हैं।

Advertisement

दरअसल, दूधतलाई में 28 अगस्त को प्लायवुड दुकान के बाहर पोहे का ठेला लगाने वाले गेंदालाल से पानी की बाल्टी हटाने को लेकर प्लायवुड दुकान संचालक रामकिशोर उर्फ अशोक पिता रामचंद्र विश्वकर्मा का विवाद हो गया था। इसमें दुकान संचालक रामकिशोर ने अपने बचाव में लाइसेंसी पिस्टल निकालकर हवाई फायर कर दिया था। मामले में देवासगेट पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुकान संचालक को गिरफ्तार कर पिस्टल और 6  जिंदा राउंड जब्त किए थे।

हालांकि, इस घटना का 3 मिनट 55 सेकंड का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें नजर आया कि दुकान संचालक शॉप में बैठा है। वहां कुछ लोग आते हैं जिसमें से एक शख्स ने रामकिशोर को थप्पड़ मारा और फिर उसके बाद दुकान में रखे रोप वाइपर के डंडे से भी वार किया जिसके बाद रामकिशोर ने ड्रॉर का ताला खोलकर पिस्टल निकाली और हवाई फायर किया।

Advertisement

इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है, यूजर्स इसे सेल्फ डिफेंस में की गई कार्रवाई बताते हुए सही करार दे रहे हैं और पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठा रहे हैं।

यूजर्स ने ऐसे दी अपनी प्रतिक्रिया

व्यापारी ने जो किया सही किया, अपनी आत्मरक्षा तो कर सकता है ना। – कृष्णा गोपाल मालवीय

आत्मरक्षा में हवाई फायर तो सही किया अंकल ने। गलत क्या किया इसमें, कार्रवाई क्यों। ठेलेवाला उनकी दुकान में घुसा और मारा भी। – जय पटेल

प्लायवुड व्यापारी की कोई गलती नहीं है। पहले ठेलेवाले ने हमला किया, वीडियो में साफ दिख रहा है। व्यापारी बुजुर्ग भी है ओर ठेला हर कोई दुकान के सामने लगा लेगा तो व्यापारी क्या करेगा। हाथ पर हाथ धरे थोड़ी बैठा रहेगा। – जय यादव

ठेलेवाले ने जिस तरीके से व्यापारी को डंडे से मारा, अगर उसके सिर में डंडा पड़ जाता तो उसे बंदूक निकालने का समय भी नहीं मिलता। मारने से पहले ठेलेवाले को सोचना चाहिए था और उसके मारने के बाद व्यापारी ने बंदूक निकाली तो फिर कोई गलत नहीं किया। – पवन शास्त्री

कोई व्यक्ति आपके घर या दुकान में घुसकर हमला करता है तो आत्मरक्षा में हवाई फायर करना कोई गलत बात नहीं है। – सिद्धार्थ डामोर

प्लायवुड वाले अंकल ने सही किया पर कार्रवाई उन पर क्यों हो रही। सेल्फ डिफेंस करना तो गलत नहीं है। – नरेश विश्वकर्मा

गलती ठेलेवाले की है, पहले उसने मारा। दुकानदार को कोई अगर मार रहा है तो क्या अपने आप को बचाना गलत तो नहीं है। हमारा कानून तो यही कहता है कि सेल्फ डिफेंस करना गलत नहीं है। ठेले वाला गलत होने के बाद भी रिपोर्ट करवा रहा है। – सुधीर वैष्णव

बाद में बात करती हूं...इस संबंध में टीआई अनीला पाराशर से चर्चा की तो उन्होंने व्यस्त होने का हवाला देते हुए बाद में बात करने की बात कही।

Related Articles