Monday, December 11, 2023
HomeदेशVande Bharat Express में होगा योग

Vande Bharat Express में होगा योग

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में अमृत महोत्सव के अंतर्गत अनूठा प्रयोग किया जा रहा है। भोपाल से दिल्ली और दिल्ली से भोपाल चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में योग का आयोजन किया जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय योग गुरु कृष्णा कांत मिश्रा (कृष्णा गुरुजी) हर कोच में योग के सीटिंग आसन करवा योग का संदेश यात्रियों को देगे।

बता दें कि सिर्फ योग करवाने के लिए वे भोपाल से दिल्ली और उसी दिन दिल्ली से भोपाल तक यात्रा करेंगे। इंदौर, भोपाल, आगरा से भी यात्री योग यात्रा के लिए गुरुजी के साथ जुड़ेंगे। योग यात्रा में यात्रियों की अनुमति के साथ सीटिंग आसन, शिखर आसन, ग्रीवा संचालन सीटिंग सूर्य नमस्कार, भस्त्रिका, अनुलोम-विलोम, पितृ प्राणायाम करवा हर आंगन योग का संदेश देंगे।

download

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर