Sunday, October 1, 2023
Homeधर्मं/ज्योतिषVastu Tips For Financial Loss: आर्थिक नुकसान से बचाएंगे वास्तु शास्त्र के...

Vastu Tips For Financial Loss: आर्थिक नुकसान से बचाएंगे वास्तु शास्त्र के उपाय

Vastu Tips: हम सब कई बार फाइनेंसियल लॉस झेलते हैं। ये नुकसान छोटे भी हो सकते हैं और बड़े भी। वित्तीय नुकसान आर्थिक तंगी की वजह बनने के साथ आपके पुरे परिवार की जिंदगी मुश्किल बना सकते हैं। नुकसान से बचने और इसके असर को कम करने के कई प्रैक्टिकल तरीके है। ये तरीके काफी मुश्किल और लंबे समय के हो सकते हैं। इस स्तिथि को बदलने का एक धार्मिक उपाय भी है। हम वास्तु के अनुसार वित्तीय नुकसान और आर्थिक तंगी को कम कर सकते हैं। 

Vastu Tips For Financial Losses: आर्थिक नुकसान को ऐसे करें कम 

धन रखने की दिशा: धन में वृद्धि और बचत के लिए आलमारी में धन रखते समय उसे दक्षिण की दिवार से सटा कर इस प्रकार रखें। ध्यान रहे मुंह उत्तर दिशा की ओर रहे। पूर्व की दिशा की ओर आलमारी का मुंह होने पर भी धन में वृद्धि होती है लेकिन उत्तर दिशा उत्तम मानी गयी है।

बैडरूम का प्रवेश द्वार: अपने बेडरूम के प्रवेश द्वार के सामने वाली दीवार के बाएं कोने पर धातु की कोई चीज लटकाकर रखें। वास्तुशास्त्र के अनुसार यह स्थान भाग्य और संपत्ति का क्षेत्र होता है। अगर इस दिशा में दीवार में दरारें हैं तो उसकी मरम्मत करवा दें। 

लॉकर के सामने रखें शीशा : अपने लॉकर के सामने एक आईने रखें, जिससे आपके पैसों के लॉकर की छवि दिखती हो। यह आपके पैसों के दोगुना होने प्रतीक है।

नल का रखें ध्यान: टूटी हुई या लिकिंग नल पैसे के नुकसान या बर्बादी को दर्शाता है, इसलिए पानी और धन की बचत करने के लिए, जितनी जल्दी हो सके उन नलों की मरम्मत करा दें या फिर उन्हें बदल दें।

तुलसी का पौधा: आर्थिक समस्या से निपटने के लिए तुलसी का पौधा लगाना चाहिए, तुलसी के पौधे को मुख्य द्वार के ईशान कोण में लगाना वास्तु की दृष्टि से काफी शुभ माना जाता है। प्रतिदिन प्रातःकाल के समय तुलसी के पौधे को जल अर्पण करना चाहिए और शाम के समय तिल के तेल का दीप जलाना चाहिए। दीप जलाने के बाद तुलसी के पौधे के सामने 11 बार ॐ नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का उच्चारण करना चाहिए। 

लगाएं गणेश जी की मूर्ति: वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के मुख्य दरवाजे पर बाहर और अंदर की तरफ गणेशजी की प्रतिमा लगानी चाहिए। एक बात का हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि गणेशजी की दोनों प्रतिमा को इस तरह लगाना चाहिए कि उनकी पीठ एक-दूसरे से जुड़ी हो। ऐसा करने से गणेश जी का आशीर्वाद मिलेगा और आप आर्थिक निकसान के संपर्क में आने से बच रहेंगे। 

नहीं होना चाहिए टूटा हुआ फर्नीचर: अगर आपके घर या ऑफिस में कोई ख़राब वास्तु है, टुटा हुआ फर्नीचर है, बेड टूटा हुआ है तो उसे ठीक करवा लीजिये। अगर वो ठीक नहीं हो सकता है तो उसे हटा दीजिये। इसे वास्तु में शुभ नहीं माना जाता है।

स्वछता: घर हो या दफ्तर जितनी ज्यादा हो सके स्वछता बनाए रखें। जिस जगह गंदगी या अव्यवस्था होती है उस जगह से लक्ष्मी माता दूर रहती है।

यह बात ध्यान में रखिये कि बैमानी और भ्रष्टाचार से कमाया हुआ धन कभी नहीं टिकता। आर्थिक नुक्सान से बचने के लिए इन वास्तु टिप्स को फॉलो कीजिये, ईमानदार रहिये और बाकी सब भगवान पर छोड़ दीजिये ।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर