सिंधु दर्शन यात्रा के लिए 92 यात्रियों का जत्था रवाना

By AV News

रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का स्वागत सिंधु दर्शन यात्रा समिति ने किया

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन लेह लद्दाख स्थित सिंधु नदी के तट पर 28वीं सिंधु दर्शन यात्रा का आयोजन 23 से 26 जून तक किया जाएगा। इस हेतु उज्जैन से 92 यात्रियों का समूह 18 जून को मालवा एक्सप्रेस से रवाना हुआ।

यात्रा पर रवाना होने से पूर्व रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का स्वागत सिंधु दर्शन यात्रा समिति के प्रकाश चित्तौड़ा, राजेन्द्र शर्मा, वीरेन्द्रसिंह राजपूत, देवेन्द्र पाठक, अनिल शर्मा, उषा पंवार, श्रीकांत माखीजा, चंद्रशेखर दवे नागदा द्वारा ढोल ढमाकों के साथ किया गया। इस बार यात्रा में पहली बार यात्रियों को लुगरा वेली एवं गलवान घाटी भी घुमाया जाएगा। 19 जून को यात्रियों का आगमन कुरूक्षेत्र से प्रारंभ होकर मनाली, रोहतांग, केलांग लेह खारडुगला, थगांग झील द्वारा कारगिल श्रीनगर होते हुए 30 जून को जम्मू में समापन होगा। समिति के अनिल शर्मा द्वारा बताया गया कि यात्रा प्रभारी पुनीत सांखला, कन्हैया शर्मा एवं खेमजी भाई यात्रियों के साथ रहकर मार्गदर्शन करेंगे।

Share This Article