उज्जैन। तीन बत्ती चौराहे पर इन दिनों टाटा कंपनी द्वारा सीवरेज प्रोजेक्ट के तहत काम किया जा रहा है। इससे तीन बत्ती से देवास रोड की ओर जाने वाले एक रास्ते को पाइप डालने के कारण बंद किया हुआ है। जिसके चलते एक ही रास्ते से आवागमन होने के कारण वाहनों का दबाव बढ़ गया है। बताया जा रहा है कि सोमवार शाम अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से चौराहे के बीच बनी रोटरी क्षतिग्रस्त हो गई। इसके चार पिलर में से एक टूट गया है जिसके मलबा वहीं पड़ा है।
दरअसल, पिछले सिंहस्थ में राजस्थान से मंगवाए विशेष पत्थरों से शहरभर में इस तरह की रोटरियों का निर्माण करवाया गया था ताकि चौराहे खूबसूरत दिखें। सोमवार शाम को वाहनों का दबाव बढऩे से तीन बत्ती चौराहे पर जाम लग गया। देखते ही देखते वाहन गुत्थमगुत्था होने लगे। वाहनों के कर्कश शोर के बीच जल्दी निकलने की होड़ में किसी अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से रोटरी का एक पिलर टूटकर गिर गया। अब इस रोटरी की मरम्मत कब की जाती है या इसे ऐसे ही छोड़ दिया जाता है, यह तो आने वाला समय ही बताएगा।
शाम होते ही फजीहत
पिछले कुछ दिनों से तीन बत्ती चौराहे पर सीवरेज प्रोजेक्ट का काम किया जा रहा है जो लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। यहां एक रास्ता बंद होने से शाम होते ही वाहनों का दबाव बढ़ जाता है जिससे चक्काजाम लग जाता है। ऐसे में चालकों की फजीहत हो जाती है। वैसे तो यहां ट्रैफिक जवानों की ड्यूटी रहती थी लेकिन जब से यह काम शुरू हुआ है यहां एक भी जवान मौजूद नहीं रहता जिससे हर शाम को स्थिति भयावह हो जाती है।